12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : गैंगस्टर फहीम के बेटे इकबाल और ढोलू को गोली मारने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर में आरा मोड़ मटकुरिया स्थित शिव मंदिर रोड में गैंगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल खान और ढोलू मियां को गोली मारने के आरोप में पुलिस ने शाहिद और आजम को गिरफ्तार किया है.

धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर में आरा मोड़ मटकुरिया स्थित शिव मंदिर रोड में गैंगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल खान और ढोलू मियां को गोली मारने के आरोप में पुलिस ने शाहिद और आजम को गिरफ्तार किया है. ढोलू की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि इकबाल का दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस को सूचना मिली थी कि शाहिद और आजम वासेपुर में छिपे हुए हैं. उनदोनों को लगा कि पुलिस उनका पता नहीं लगा पायेगी. जब पुलिस ने एक पुराने घर में छापेमारी की तो दोनों पकड़े गये. उनकी निशानदेही पर कई स्थानों पर छापेमारी की गयी.

आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को उठा कर पुलिस अलग-अलग जगहों पर पूछताछ कर रही है. शाहिद और आजम को बैंक मोड़ थाना ले जाया गया है. दोनों से डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद बिन्हा, कतरास थानेदार रणधीर कुमार, केंदुआडीह थानेदार सुरेंद्र सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे हैं. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, शाहिद और आजम ने पुलिस को कई अहम जानकारी उपलब्ध करायी है.

जमीन की बात करने गये थे मंदिर ग्राउंड

पुलिस ने पत्रकारों को बताया कि बुधवार की रात इकबाल, सोनू व ढोलू केजीएन कॉम्प्लेक्स में बैठे हुए थे. घटना से आधा घंटा पहले शाहिद और आजम वहां आये और इकबाल से बात करनी चाही. दोनों किसी जमीन को लेकर बात करना चाहते थे. इकबाल ने उनसे कहा कि वे लोग मंदिर ग्राउंड पहुंचें, वहीं बैठकर बातचीत होगी. इकबाल समेत तीन लोग एक बाइक पर सवार होकर ग्राउंड पहुंचे. वहां बैठकर इकबाल अपने दोनों साथियों के साथ बातचीत कर रहा था. कुछ ही देर में एक बाइक पर सवार होकर शाहिद और आजम आये. उनके पीछे-पीछे एक बाइक पर दो युवक आये.

बाइक चालक हेलमेट लगाये था. वहीं पीछे बैठा ऋतिक रूमाल से चेहरा बांधे हुए था. इकबाल को देखते ही हेलमेट लगाये शूटर ने उस पर फायरिंग कर दी. एक गोली इकबाल के पेट के ऊपरी हिस्से में लगी. यह देख ढोलू ने फुर्ती से एक आरोपी को पकड़ लिया. यह देख आरोपी उससे हाथापाई करने लगा. तभी अपराधी ने पिस्टल निकाल कर ढोलू के चेहरे पर सटाया और गोली मार दी. वह वहीं गिर गया. इसके बाद दोनों बाइक पर सवार चारों आरोपी फरार हो गये.

Also Read: वासेपुर में फिर चलीं गोलियां, गैंगस्टर फहीम के बेटे इकबाल की हालत नाजुक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें