चतरा सदर पुलिस ने नन्हकी देवी हत्याकांड का किया खुलासा, पति ही निकला हत्यारा

चतरा सदर पुलिस ने नन्हकी देवी हत्याकांड का खुलासा किया है. उसने पुलिस के समक्ष पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकारी हैं. गिरफ्तार पति चरकु भुइयां पाराडीह भुइयांडीह गांव का रहने वाला है. उसके पास से खून लगा डंडा बरामद किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2023 12:21 PM

चतरा, मो. तसलीम : चतरा सदर पुलिस ने नन्हकी देवी हत्याकांड मामले का उद्भेदन करते हुए हत्यारा पति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पति चरकु भुइयां पाराडीह भुइयांडीह गांव का रहने वाला है. उसके पास से खून लगा डंडा बरामद किया हैं. यह जानकारी सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि नन्हकी देवी की हत्या दूसरे से प्रेम प्रसंग के कारण की गई थी.

बताया कि 17 जुन को आरूदाना जंगल से महिला का शव बरामद किया गया था. इस मामले को लेकर थाना में मामला दर्ज किया गया. मामले के उद्भेदन को लेकर पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी अभियान चला रही थी. आरोपी पति पुलिस से छिप छिप कर रह रहा था. इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि चरकु भुइयां बाहर भागने के फिराक में हैं. इसके बाद न्यू पेट्रोल पंप के पास से उसे गिरफ्तार किया गया.

उसने पुलिस के समक्ष पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकारी हैं. उसने डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर जंगल में शव फेंक दिया था. इसके बाद परिजनों को मोबाइल के माध्यम से इसकी जानकारी दी थी. परिजन व ग्रामीण जब वहां पहुंचे तो देखा कि शव पड़ा हुआ. इसकी सूचना सदर पुलिस को दी गई थी. छापामारी टीम में एसडीपीओ अविनाश कुमार, थाना प्रभारी मनोहर करमाली, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज पाल व जिला बल के जवान शामिल थे.

Also Read: चतरा पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ चार युवकों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Next Article

Exit mobile version