Loading election data...

Murder Case: चतरा पुलिस ने चर्चित प्रकाश यादव हत्याकांड का किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

चतरा सदर पुलिस ने शहर के चर्चित प्रकाश यादव हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार आरोपी को गिरफ्तार किया है. 48 घंटे के अंदर कांड में संलिप्त मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2023 1:07 PM

चतरा, मो. तसलीम : चतरा सदर पुलिस ने शहर के चर्चित प्रकाश यादव हत्याकांड मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में शहर के दीभा मोहल्ला निवासी सिंटू कुमार यादव, संजय कुमार यादव, प्रवीण यादव और नगवां मोहल्ला निवासी विक्की कुमार शामिल है. यह जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने सदर थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि प्रकाश यादव की हत्या वर्चस्व की लड़ाई में की गई थी.

क्या है पूरा मामला

एसडीपीओ ने बताया कि 14 फरवरी को तपेज के पास दीभा मुहल्ला निवासी प्रकाश यादव (पिता कुंजल यादव) की हत्या कर हेरू नदी के किनारे शव को फेंक दिया गया था. इस संबंध में थाना में कांड संख्या 29/23 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने एसआईटी टीम का गठन किया. गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी शाखा के मदद से 48 घंटे के अंदर कांड में संलिप्त मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों ने पुलिस के समक्ष अपना-अपना अपराध स्वीकार किया.

अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान

आगे एसडीपीओ ने बताया कि एक ही मुहल्ले के रहने वाले कुछ व्यक्ति थे, जिनकी आपस में डेढ़ साल से विवाद चल रहा था. पिछले एक जनवरी को भी लड़ाई झगड़ा हुआ था. इसे लेकर प्रकाश को एक टीम टारगेट कर रखा था. इस तरह आपसी दुश्मनी व वर्चस्व में प्रकाश की हत्या की गई है. इस हत्याकांड मामले में अन्य अभियुक्त शामिल हैं, जिन्हें गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. बहुत जल्द उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.

Also Read: पलामू के पांकी में पांच दिन बाद इंटरनेट सेवा बहाल, धारा 144 अभी भी लागू
SIT टीम में ये थे शामिल

SIT टीम में एसडीपीओ के अलावा प्रशिक्षु डीएसपी धनंजय राम, पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली, पुलिस अवर निरीक्षक प्रकाश सेठ, कौशल कुमार सिंह, बीना कुमारी व जिला बल के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version