भाटपाड़ा बम विस्फोट मामले में हत्या का केस दर्ज, रेलवे लाइन पर स्निफर डॉग की मदद से चल रहा तलाशी अभियान
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले की भाटपाड़ा नगरपालिका के 10 नंबर वार्ड अंतर्गत प्रेमचंद नगर इलाके में कांकीनाड़ा स्टेशन के निकट घटी घटना में भाटपाड़ा थाने की पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. जीआरपी ने स्निफर डॉग के सहारे गहन तलाशी अभियान चलाया है.
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले की भाटपाड़ा नगरपालिका के 10 नंबर वार्ड अंतर्गत प्रेमचंद नगर इलाके में कांकीनाड़ा स्टेशन से नजदीक 28 और 29 नंबर रेल गेट के बीच गेंद समझ कर उठाकर खेल-खेल में हुए विस्फोट में एक बच्चे की मौत और एक के जख्मी होने की घटना में भाटपाड़ा थाने की पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक, अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इलाके में असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार तलाशी अभियान चला रही है. मालूम रहे कि विस्फोट में निखिल पासवान (7) की मौत हो गयी है और महेश साव उर्फ भोला जख्मी है. उसे कोलकाता के एक गैर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Also Read: पश्चिम बंगाल में हथियारों के साथ तस्कर गिरफ्तार, बीरभूम पुलिस को छापामारी अभियान में मिली सफलता
एक हिरासत में, फिर बम बरामद
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार देर रात तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, दूसरी ओर देर रात तलाशी अभियान के दौरान ही भाटपाड़ा थाने की पुलिस ने भाटपाड़ा रिलायंस जूट मिल श्रमिक लाइन इलाके से बम बरामद किया है. किसने और किस उद्देश्य से रखा था. इसकी भी जांच की जा रही है, हालांकि पुलिस ने बम बरामद होने की घटना से इंकार किया है. पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है
जीआरपी ने स्निफर डॉग के सहारे चलाया गहन तलाशी अभियान
मंगलवार की घटना के बाद ही रेलवे के उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार सियालदह जीआरपी के अधिकारियों के नेतृत्व में बुधवार को घटनास्थल पर बम डिस्पोजल स्क्वायड (बीडीएस) की टीम पहुंची. इसके साथ ही जीआरपी की ओर से स्निफर डॉग की टीम भी थी. जगदल से कांकीनाड़ा स्टेशन तक रेल लाइन के किनारे-किनारे स्निफर डॉग और बीडीएस ने गहन तलाशी अभियान चलाया.
Also Read: West Bengal Bomb Blast: क्लास में पढ़ रहे थे बच्चे, अचानक स्कूल की छत पर फटा बम, मचा हड़कंप
निरंतर रेलवे लाइन किनारे चलेगा तलाशी अभियान
नैहाटी जीआरपी के अधिकारी वासुदेव मल्लिक ने बताया कि सियालदह मेन लाइन में जगदल स्टेशन से कांकीनाड़ा स्टेशन तक रेलवे लाइन किनारे तलाशी अभियान चलाया गया. घटना के बाद इन इलाकों को अतिसंवेदनशील मानते हुए अपराध के मंसूबे से बम छिपाये होने की संभावना को देखते हुए अभियान चलाया गया. रेलवे लाइन के दोनों किनारे ही गहन तलाशी चला. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एक दिन में सब संभव नहीं है इसलिए अब यह अभियान लगातार फेजवाइज चलाया जायेगा.
Also Read: West Bengal : टिकियापाड़ा में रेल लाईन पर बम की अफवाह से हड़कंप, आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची
रिपोर्ट : मनोरंजन सिंह