हावड़ा में शराब और जुआ का विरोध करने वाले व्यवसायी को बदमाशों ने मार डाला
रवि का नकली गहनों का कारोबार था. शुक्रवार की सुबह एक टोटो चालक ने रवि को इलाके के एक मंदिर के पास खून से लथपथ हालत में देखा. खबर स्थानीय लोगों के साथ पुलिस को दो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रवि को दक्षिण हावड़ा स्टेट जनरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला स्थित नाजिरगंज जांच केंद्र के तहत नेपाली पाड़ा में चल रहे खुलेआम शराब पीने और जुआ खेलने का विरोध करने की कीमत एक व्यवसायी को जान देकर चुकानी पड़ी. शुक्रवार सुबह इलाके में एक मंदिर के पीछे व्यवसायी का रक्तरंजित शव बरामद हुआ. घटनास्थल से पुलिस को एक चाकू भी मिला है. मृतक का नाम रवि राय (45) बताया गया है. पुलिस ने इस मामले में दो स्थानीय युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है.
मंदिर के पास खून से लथपथ हालत में मिला रवि
जानकारी के अनुसार, रवि का नकली गहनों का कारोबार था. शुक्रवार की सुबह एक टोटो चालक ने रवि को इलाके के एक मंदिर के पास खून से लथपथ हालत में देखा. खबर स्थानीय लोगों के साथ पुलिस को दो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रवि को दक्षिण हावड़ा स्टेट जनरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के शरीर पर जख्मों के कई निशान मिले हैं.
पुलिस ने बताया – बदमाशों ने धारदार चाकू से किया हमला
पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने धारदार चाकू से उस पर हमला किया था. मृतक के भतीजा आशुतोष राय ने बताया कि गुरुवार की रात वह अपने एक रिश्तेदार के साथ स्कूटर से निकले थे, लेकिन घर वापस नहीं लौटे. मोबाइल पर कई बार संपर्क किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी. काफी खोजबीन करने के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला, तो थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी गयी.
जान से मारने की मिली थी धमकी – परिजनों का दावा
शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने खबर दी कि हत्या हो गयी है. परिजनों ने बताया कि शराब पीने और जुआ खेलने का विरोध करने की वजह से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी. हत्या के पीछे स्थानीय युवकों का ही हाथ है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की जांच में जुटी है.
नस्कर पाड़ा में मनचलों ने छात्रा के पिता को पीट-पीटकर मार डाला था
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ग्रामीण हावड़ा के श्यामपुर थाना अंतर्गत नस्कर पाड़ा इलाके में ट्यूशन से लौट रही बेटी से छेड़खानी करने वालों का विरोध किया, तो मनचलों ने पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस मामले में तीन मनचले गिरफ्तार हुए हैं. वहीं, दिसंबर महीने में जेबीपुर में एक स्कूल के गेट के सामने नौंवी कक्षा की छात्रा पर ब्लेड से हमला किया गया था.