34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह: सरिया में दूसरी शादी कर की पहली पत्नी की हत्या, मायकेवालों के आने से पहले जला दिया शव

गिरिडीह में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शादी के तीन साल बाद भी संतान नहीं होने पर परिजन महिला को प्रताड़ित करते थे. बाद में पति ने दूसरी शादी कर ली और पहली पत्नी की हत्या कर दी. महिला की मौत की सूचना पड़ोसियों ने फोन कर मायकेवालों को दी.

सरिया (गिरिडीह), मृणाल सिन्हा. गिरिडीह जिले में बहु-बेटियों के साथ अत्याचार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला सरिया थाना क्षेत्र के कोयरीडीह पंचायत अंतर्गत सिमराबेड़ा गांव का है, जहां दहेज में मांग किए गए रुपए नहीं मिलने पर और संतान नहीं होने पर एक महिला की हत्या कर दी गई.

भाई ने की जांच की मांग

महिला की हत्या के बाद उसके शव को जलाकर साक्ष्य छुपाने की कोशिश भी की गई. घटना को लेकर मृतक के 17 वर्षीय भाई अमन कुमार ने सरिया थाना में एक आवेदन देकर मामले की छानबीन और कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है.

संतान नहीं होने पर ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित

मृतक के भाई की ओर से दिए गए आवेदन में राजधनवार के सलैया गांव के रहने वाले अमन कुमार ने बताया कि उसकी बहन 26 वर्षीय निक्की कुमारी का विवाह सरिया थाना क्षेत्र के सिमराबेडा निवासी सूरज कुमार के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हुआ था. शादी के तीन साल बाद तक उनकी बहन को कोई संतान नहीं होने के पर ससुराल वालों की तरफ से उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. दहेज के रूप में 5 लाख रुपए की मांग की जाने लगी. इसी बीच बहन निक्की के पति ने दूसरी शादी भी रचा ली. इसे लेकर कई बार सामाजिक स्तर से फैसला भी हुआ, लेकिन प्रताड़ना जारी रही.

पड़ोसियों ने फोन कर मायकेवालों को दी मौत की सूचना

वहीं, मंगलवार को बहन के ससुरालवालों के पड़ोसियों ने फोन पर बहन की मौत की सूचना दी. जब तक मायके वाले ससुराल पहुंचते, तब तक ससुराल वालों ने बहन के शव को बेरगी नदी के किनारे जला दिया था.

मायकेवालों के पहुंचने से पहले जला दिया शव

इसके बाद घटना की सूचना सरिया थाना में दी गयी. सरिया थाना के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. तब तक महिला का शव लगभग 90 फीसदी तक जला दिया गया था. साक्ष्य छुपाने की पूरी कोशिश की गई. महिला की हत्या मामले में पति सूरज कुमार, ससुर, सास, ननद आदि को आरोपी बनाया गया है. घटना के बाद ससुराल वाले फरार हो गए.

Also Read: बेटी की शादी के लिए पैसे कमाने पलामू से धनबाद आये थे श्यामदेव, प्लास्टिक में शव बांधकर ले गये परिजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel