25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: 12वीं पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, गिरिडीह के इस शख्स ने 11 पत्नियों के साथ भी की थी क्रूरता

गिरिडीह में एक शख्स ने अपनी 12वीं पत्नी को लाठी डंडे से पीट-पीटकर मार डाला. इससे पहले वह अपनी 11 पत्नियों के साथ भी क्रूरता भरा व्यवहार कर चुका है. घटना बाद पूरे गांव में शोक है. मौके पर पुलिस भी पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

गावां (गिरिडीह), मृणाल सिन्हा. गिरिडीह जिला के गावां थाना क्षेत्र के जमडार, तारापुर में रहने वाले एक शख्स ने अपनी 12वीं पत्नी की हत्या कर दी. इससे पहले वह अपनी 11 पत्नियों को प्रताड़ित करके छोड़ चुका है.

जानकारी के अनुसार, घटना रविवार देर रात की है, जहां तारापुर में रहने वाली 40 वर्षीय सावित्री देवी की हत्या उसके पति रामचंद्र तुरी ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर कर दी. बताया जा रहा है कि सावित्री देवी, रामचंद्र तुरी की 12वीं पत्नी थी. मृतक के तीन बेटे और एक बेटी है.

रविवार रात क्या हुआ था

घटना के बाद पूरे इलाके में शोक है. ग्रामीणों में हत्यारे पति के खिलाफ आक्रोश भरा है. बताया जा रहा है कि रविवार रात वह अपनी पत्नी के साथ कमरे में था और शराब पी रहा था. इसी बीच कुछ बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद पति ने अपनी पत्नी को मारना शुरू कर दिया. इस दौरान रामचंद्र तुरी ने सावित्री को इतनी बेरहमी से मारा कि उसने दम तोड़ दिया.

Also Read: गिरिडीह के भाजपा नेता सह पूर्व वार्ड पार्षद गिरफ्तार, तड़ीपार होने बाद घर में फरमा रहा था आराम
सभी पत्नियों के साथ करता था मारपीट

तारापुर के वार्ड सदस्य ने बताया कि उन्हें सोमवार की सुबह जानकारी मिली के उनके वार्ड निवासी रामचंद्र तुरी ने अपनी पत्नी को लाठी डंडा से पीट कर मार डाला है. उन्होंने कहा कि रामचंद्र तुरी अब तक 11 शादियां कर चुका है. हर पत्नी के साथ वह मारपीट करता और फिर छोड़ देता था, लेकिन इस बार कुछ पारिवारिक विवाद हुआ और उसने अपनी 12वीं पत्नी की हत्या कर दी.

हत्यारा पति गिरफ्तार

इधर, घटना की सूचना मिलते ही गावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. वहीं हत्यारे पति को भी हिरासत में ले लिया गया है. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें