Murder in West Bengal: पिता से मिलने जा रहा था युवक, रास्ते में कर दी गई नृशंस हत्या, खेत से शव बरामद

पूर्व वर्धमान जिले के शक्तिगढ़ में एक बार फिर हत्या का मामला सामने आया है. जहां 19 वर्षीय युवक का शव खेत से बरामद हुआ है. युवक अपने पिता से मिलने जा रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2023 12:26 PM

बर्धमान, मुकेश तिवारी. पश्चिम बंगाल के पूर्व वर्धमान जिले के शक्तिगढ़ में एक बार फिर एक युवक की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस पहले इसी इलाके में कोयला कारोबारी राजू झा की हत्या की गई थी. यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब एक और मर्डर केस सामने आ गया है.

जांच में जुटी है पुलिस

मामला शक्तिगढ़ थाना क्षेत्र के हीरागाछी इलाके का है, जहां सोमवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने युवक की नृशंस हत्या कर दी. पुलिस ने बताया की घटनास्थल को घेर कर जांच पड़ताल शुरू किया गया है. मृतक की पहचान तन्मय मलिक के रूप में की गई है, जिसकी उम्र 19 वर्ष थी. किसने और किस उद्देश्य से युवक की हत्या की है. इसकी जांच की जा रही है.

पिता से मिलने जा रहा था युवक

पुलिस ने बताया कि तन्मय के माता-पिता अलग-अलग रहते हैं. तन्मय की मां चंदननगर में अपने पुत्र तन्मय के साथ ही रहती थी. कभी कभार तन्मय अपने पिता से मिलने के लिए शक्तिगढ़ हीरागाछी गांव आता था. बीती रात भी वह अपने पिता से मिलने के लिए अपने एक दोस्त पिंटू मुर्मू के साथ आ रहा था, लेकिन घर पहुंचने के पहले ही रक्त रंजित अवस्था में खेत में उसका शव मिला.

Also Read: झारखंड : टांगी से काटकर की मां की हत्या, शराब के लिए पैसे नहीं देने पर दिया घटना को अंजाम
आईटीआई का छात्र था युवक

घटना के बाद पूर्व बर्धमान के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक कल्याण सिन्हा राय मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गए हैं. परिवारिक सूत्रों के अनुसार तन्मय आईटीआई का छात्र था. वह नौकरी के लिए प्रयास कर रहा था. महिंद्रा में उसने नौकरी के लिए आवेदन भी किया था, लेकिन तन्मय का सपना पूरा होने के पहले ही उसकी हत्या कर दी गई.

राजू झा की हत्या मामले में नहीं मिला अबतक कोई सुराग

बता दें कि एक अप्रैल को शक्तिगढ़ में ही अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर कोयला कारोबारी राजू झा की हत्या कर दी थी. इस मामले में ग्यारह दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अधिकारियों की टीम अब तक अपराधियों का सुराग तक नहीं लगा पाई है.

Next Article

Exit mobile version