Murder News In Jharkhand : झारखंड में कलयुगी बेटे ने पिता के बाद बुजुर्ग मां को भी पीट-पीट कर मार डाला, पुलिस ने भेजा जेल, पढ़िए दिल दहला देने वाली ये रिपोर्ट
Murder News In Jharkhand : मनोहरपुर : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र में जोजोगुट्टू गांव के नवाबीर टोला में शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे पुत्र प्रधान सोय (35 वर्ष) ने मां सुमी सोय (60 वर्ष) की घर में पीट- पीट कर हत्या कर दी. जिसके बाद उसने मां की चिता पर मुर्गा सेंक कर खाया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पुत्र रात भर अपने घर में ही रहा. शनिवार की सुबह में उसने मां के अधजले शव को घर के अंदर चूल्हे में फेंक दिया. बताया जाता है कि 5 से 6 वर्ष पूर्व आरोपी ने अपने पिता गोपाल सोय को भी मार डाला था.
Murder News In Jharkhand : मनोहरपुर : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र में जोजोगुट्टू गांव के नवाबीर टोला में शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे पुत्र प्रधान सोय (35 वर्ष) ने मां सुमी सोय (60 वर्ष) की घर में पीट- पीट कर हत्या कर दी. जिसके बाद उसने मां की चिता पर मुर्गा सेंक कर खाया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पुत्र रात भर अपने घर में ही रहा. शनिवार की सुबह में उसने मां के अधजले शव को घर के अंदर चूल्हे में फेंक दिया. बताया जाता है कि 5 से 6 वर्ष पूर्व आरोपी ने अपने पिता गोपाल सोय को भी मार डाला था.
घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार को मनोहरपुर पुलिस ने मृतका के अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हत्यारोपी की भाभी सोमवारी सोय ने शनिवार की सुबह घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर हाथ-पैर रस्सी से बांध कर मामले की जानकारी पुलिस को दी.
ग्रामीणों ने बताया कि घटना से लगभग 5 से 6 वर्ष पूर्व आरोपी ने अपने पिता गोपाल सोय को भी मार डाला था तथा दो वर्ष पूर्व ही प्रधान सोय जेल से छूट कर आया था. आरोपी प्रधान की भाभी सोमवारी सोय ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग 8 बजे वह और उसकी सास सोने की तैयारी कर रहे थे. इसी क्रम में प्रधान सोय नशे में घर पहुंचा और मारपीट शुरू कर दी.
डीएसपी विमलेश त्रिपाठी ने मुर्गा सेंक कर खाने की बात को लेकर कहा कि पुलिस द्वारा जांच व पूछताछ में अब तक ऐसी किसी घटना का पता नहीं चला है. मुर्गा सेंकने वाली बात निराधार है.
Posted By : Guru Swarup Mishra