25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: गर्भवती महिला की हत्या या कुआं में डूबने से मौत ! ससुरालवालों पर गंभीर आरोप, पति अरेस्ट

मृतका के पिता पुसो थाना क्षेत्र के लोहनजारा बगीचा टोला निवासी रोजाउदीन अंसारी तथा भाई मो एजाज ने बताया कि कौवाखाप गांव से किसी ने फोन कर बताया कि तहमीना खातून की कुआं में डूबने से मौत हो गयी है, लेकिन ससुराल वालों ने कोई सूचना नहीं दी. वे पहुंचे तब तहमीना खातून का शव कुआं से निकालकर बाहर रखा हुआ था.

Jharkhand News: लोहरदगा के कुड़ू थाना क्षेत्र के हेंजला कौवाखाप निवासी मनान अंसारी की सात माह की गर्भवती पत्नी तहमीना खातून की कुआं में डूबने से मौत का मामला सामने आया है. हालांकि मृतका के पिता तथा भाई ने दहेज को लेकर हत्या करने का आरोप ससुरालवालों पर लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है. पोस्टमार्टम के बाद मृतका के शव को परिजन पैतृक गांव गुमला जिले के पुसो थाना क्षेत्र के लोहनजारा बगीचा टोला ले गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दहेज को लेकर की जाती थी मारपीट

मृतका के पिता पुसो थाना क्षेत्र के लोहनजारा बगीचा टोला निवासी रोजाउदीन अंसारी तथा भाई मो एजाज ने बताया कि कौवाखाप गांव से किसी ने फोन कर बताया कि तहमीना खातून की कुआं में डूबने से मौत हो गयी है, लेकिन ससुराल वालों ने कोई सूचना नहीं दी. जब सभी लोग कौवाखाप पहुंचे तब तहमीना खातून का शव कुआं से निकालकर बाहर रखा हुआ था. चेहरे में चोट के निशान थे तथा नाक से खून बह रहा था. ससुराल वाले कुछ भी बताने से इनकार कर रहे थे. रोजाउदीन अंसारी ने बताया कि साल 2017 में तहमीना की शादी कुड़ू थाना क्षेत्र के कौवाखाप गांव निवासी मनान के साथ हुई थी. शादी के समय हैसियत के हिसाब से दान-दहेज दिया गया था. एक साल बाद ही दहेज की मांग को लेकर तहमीना के साथ बराबर मारपीट की जाती थी.

Also Read: Jharkhand Crime News: झारखंड के पोटका में दंपती ने की खुदकुशी, आपसी विवाद में आत्महत्या की आशंका

सात माह की गर्भवती थी मृतका

मृतका के परिजनों ने बताया कि दस दिन पहले भी मारपीट की गयी थी. दहेज की मांग को लेकर ससुरालवालों ने तहमीना खातून को कुआं में धकेलकर मार दिया. रोजाउदीन अंसारी के बयान पर पुलिस ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए तहमीना खातून की हत्या करने का मामला दर्ज कर लिया है. दूसरी तरफ तहमीना खातून के पति मनान अंसारी ने बताया कि शनिवार शाम को तहमीना घर के बाहर लकड़ी लाने गयी थी. कांके से तहमीना का मिर्गी का दवा चलता था. मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण तहमीना कुआं में गिर गयी तथा उसकी मौत हो गयी. शाम में जब घर लौटें तब तहमीना की खोजबीन शुरू की. नहीं मिली तो कुआं के समीप पहुंचा. कुआं से फिर शव निकाला गया. उसकी एक तीन माह की बेटी है तथा तहमीना सात माह की गर्भवती थी.

Also Read: झारखण्ड: रबिका पहाड़िन मर्डर केस में पति दिलदार के मामा का घर सील, खून से सनी शर्ट, गंजी व हथियार जब्त

जांच कर रही पुलिस

एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि गर्भवती महिला की कुआं में डूबने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. महिला के परिजनों ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों के बयान पर दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पति मनान अंसारी को हिरासत में लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलासा होगा कि महिला की हत्या की गई है या महिला को मिर्गी का दौरा पड़ा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रिपोर्ट : अमित कुमार राज, कुड़ू, लोहरदगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें