Loading election data...

बिहार: समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी को गोलियों से भूनकर मारा, फोन पर मांगी गई थी रंगदारी

बिहार के समस्तीपुर जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक गल्ला व्यवसायी को सरेआम गोलियों से भून दिया. छह गोली लगने के बाद व्यवसायी ने दम तोड़ दिया. कुछ दिनों पहले व्यवसायी से 5 लाख की रंगदारी मांगी गयी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2021 12:23 PM

बिहार में बेखौफ अपराधियों ने एक व्यापारी को अपना निशाना बनाया और गोली मारकर हत्या कर दी. कुछ दिनों पहले व्यापारी से रंगदारी की मांग की गई थी. आज अपराधियों ने मौका पाते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर व्यापारी की हत्या कर दी.

समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना के उदा पेठिया बथुआ में रविवार की सुबह करीब दस बजे किराना व्यवसायी की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. व्यवसायी को छह गोली मारी गयी है. इसके विरोध में ग्रामीणों ने घटनास्थल के समीप सड़क जाम कर आवागमन को बाधित कर दिया है.

घटना के सम्बंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि किराना व्यवसायी चंद्र भूषण प्रसाद रविवार की सुबह अपने दुकान पर बैठे थे इसी बीच बाइक सवार अपराधी वहां पंहुचे और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. इस दौरान छह गोली व्यवसायी को लगी. स्थानीय लोग उन्हें इलाज के लिये ले गए जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Also Read: Bihar News: गोपालगंज में मुखिया प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे 7 लोगों को बोलेरो ने कुचला, तीन की मौत

सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि करीब 25 दिन पूर्व व्यवसायी से उनके मोबाइल पर 5 लाख रंगदारी मांगी गई थी. इसकी शिकायत एसपी से की गई थी और शिकायत करने के बाद मुसरीघरारी थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी. घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा पुलिस की सुस्ती पर सवाल उठाए जा रहे हैं. वही इस मामले में एक पुलिसकर्मी भी सवालों के घेरे में है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version