Varanasi News: छितौनी में मौनी बाबा की कुटिया आश्रम में रहने वाले सूर्यबली यादव की हत्या, CCTV देगा सुराग

हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची रोहनिया पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खग़ाल रही है. घरवालों ने नामजद तहरीर भी दी है. एसपी ने कहा, ‘हमारी क्राइम टीम भी मुख्य हत्यारोपित को पकड़ने में जुटी हुई है, जिनका भी इसके पीछे हाथ है. वे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में आ जाएंगे.’

By Prabhat Khabar News Desk | March 24, 2022 4:08 PM

Varanasi News: रोहनिया थानाक्षेत्र के गंगा किनारे छितौनी स्थित मौनी बाबा की कुटिया आश्रम में रहने वाले सूर्यबली यादव की हत्या से सनसनी मच गई है. बाबा सूर्यबली यादव का खून से लथपथ शव देखकर ग्रामीणों ने रोहनिया पुलिस को सूचना दी. हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची रोहनिया पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खग़ाल रही है. घरवालों ने नामजद तहरीर भी दी है. एसपी ने कहा, ‘हमारी क्राइम टीम भी मुख्य हत्यारोपित को पकड़ने में जुटी हुई है, जिनका भी इसके पीछे हाथ है. वे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में आ जाएंगे.’

Also Read: काशी से संतों की टोली पहुंचेंगी योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण देखने के लिए, जानें क्या देंगे भेंट गंगा घाट तक चिल्लाते हुए भागे
Varanasi news: छितौनी में मौनी बाबा की कुटिया आश्रम में रहने वाले सूर्यबली यादव की हत्या, cctv देगा सुराग 3

रोहनिया थाना क्षेत्र के गंगा किनारे छितौनी स्थित मौनी बाबा की कुटिया आश्रम में रहने वाले सूर्यबली यादव करीब 20 साल से आश्रम में रहते थे. पास के ही रहने वाले बाबा धर्मेंद्र मिश्रा ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि बुधवार की रात में 9 से 10 के बीच में सूर्यबली यादव अपने कमरे में आराम करने चले गए थे. उस समय रात में आश्रम के पास बने चबूतरे पर कुछ लोग बैठे हुए थे. रात में बाबा निकल कर बाहर आए और उन्होंने सबको डांटा. इसके बाद कुछ लोग रात में चिल्लाते हुए गंगा तट की तरफ भागे थे.

Also Read: Varanasi: यूपी बोर्ड की परीक्षा आज से, जनपद को 6 जोन और 18 सेक्टर में बांटा गया, जानें क्या है तैयारी? पुलिस ने जताया शक

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया की मृतक सूर्यबली यादव जिनकी उम्र लगभग 60-65 वर्ष के आसपास लग रही है. मौनी बाबा आश्रम के ही बगल में चारदीवारी बनाकर रहते थे. गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली कि बरगद के पेड़ के नीचे वे मृत अवस्था में पड़े हुए हैं. सूचना पाकर जब पुलिस वहां पहुंची तो उनकी डेडबॉडी के बगल में एक डंडा और सब्जी काटने वाला चाकू मिला. फोरेंसिक टीम ने भी इस बात की पुष्टि की है कि सिर पर डंडा मारकर हत्या की गई है. संभवतः यह हत्या किसी जानने वाले आदमी द्वारा ही कि गयी है क्योंकि यह क्षेत्र आपराधिक घटनाओं वाला नहीं लग रहा है. स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि कुछ जान-पहचान वाले लोग बुधवार शाम को भी आये थे जिनका हर रोज मृतक के यहां आना-जाना होता था.

Also Read: Varanasi News: काशी में 365 साल पुरानी परंपरा पर लकड़ी व्यापारियों का अवैध ‘कब्जा’, जानें क्या है मामला? 5 संतान छोड़ गए सूर्यबली यादव

मृतक सूर्यबली यादव की हत्या की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया की इनकी पत्नी की मौत दो साल पहले हो गई थी. सूर्यबली यादव की 5 संतान हैं. 3 बेटे और दो बेटियां हैं. सूर्यबली यादव के 6 भाई हैं. वे पांचवें नंबर पर थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि आश्रम के आस-पास नशा करने वालों का जमावड़ा लगा रहता था.

रिपोर्ट: विपिन सिंह

Next Article

Exit mobile version