Mushtaq Merchant Death: मशहूर कॉमेडियन मुश्ताक मर्चेंट का मुंबई में निधन, इस बीमारी से थे पीड़ित

Mushtaq Merchant Death: एक जमाने के जानेमाने कॉमेडियन मुश्ताक मर्चेंट का 27 दिसंबर दिन सोमवार को होली फैमिली अस्पताल में निधन हो गया. वे 67 वर्ष के थे और लंबे समय से डायबिटीज से पीड़ित थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2021 4:24 PM

एक जमाने के जानेमाने कॉमेडियन मुश्ताक मर्चेंट (Mushtaq Merchant Death) का 27 दिसंबर दिन सोमवार को होली फैमिली अस्पताल में निधन हो गया. वे 67 वर्ष के थे और लंबे समय से डायबिटीज से पीड़ित थे. वो अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपनी शानदार कॉमेडी के लिए भी जाने जाते थे. उन्होंने लगभग 16 साल पहले अभिनय छोड़ दिया था और सूफी बन गए थे और खुद को धार्मिक गतिविधियों में व्यस्त रखते थे.

मुश्ताक ने “हाथ की सफाई”, “जवानी दीवानी”, “सीता और गीता”, “सागर” सहित कई फिल्मों में अभिनय किया था. वह अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र अभिनीत फिल्म ‘शोले’ का भी हिस्सा थे, लेकिन इस प्रतिष्ठित फिल्म से उनकी भूमिका को फिल्म की लंबाई के कारण आखिरी एडिटिंग में काट दिया गया था. सोशल मीडिया के माध्यम से बॉलीवुड सेलेब्स और उनके प्रशंसक उन्हें श्रद्धाजंलि दे रहे हैं.

Also Read: Salman Khan Birthday: सलमान खान ने बताई जहरीले सांप के काटने की पूरी कहानी, बोले- उसने मुझे तीन बार काटा…

Next Article

Exit mobile version