Kanpur News: बीजेपी का समर्थन करना मुस्लिम शख्स को पड़ा भारी, पड़ोसियों ने की पिटाई

शकील अहमद ने कहा, मैं बीजेपी का समर्थक हूं. कुछ दिन पहले बीजेपी के विधायक ने मुझे माला पहनाया था, जिससे पड़ोसी नाराज हो गए थे और मेरी पिटाई कर दी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2022 8:58 PM
an image

Kanpur News: कानपुर में भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करना एक मुस्लिम युवक को भारी पड़ गया. बीजेपी का समर्थक होने का दावा करने वाले शकील अहमद ने आरोप लगाया है कि किदवई नगर में उसके घर पर भगवा पार्टी का झंडा लगाने पर उसके पड़ोसियों ने उसकी पिटाई कर दी. फिलहाल, उसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

विधायक ने पहनायी माला

शकील अहमद ने कहा, मैं बीजेपी का समर्थक हूं. कुछ दिन पहले बीजेपी के विधायक ने मुझे माला पहनाया था, जिससे पड़ोसी नाराज हो गए थे और मेरी पिटाई कर दी थी. पिटाई की सूचना मैने पुलिस को दी. वहीं, एसीपी बाबूपुरवा आलोक सिंह ने बताया कि शकील अहमद की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच चल रही है.

Also Read: कुशीनगर के बाबर को बीजेपी की जीत का जश्न मनाने पर रिश्तेदारों ने पीटकर मार डाला, सीएम योगी ने जताया शोक
किदवई नगर में रहते हैं शकील अहमद

दरअसल, कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले शकील अहमद दिल्ली में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते थे. शकील अहमद नौकरी छोड़कर परिवार के साथ कानपुर में शिफ्ट हो गए. उनका कहना है कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को बहुत पसंद करता हूं. मैं 2013 से बीजेपी का समर्थक हूं.

Also Read: Babar Murder Case: सीएम योगी ने बाबर की मां से कहा- मैं आपका दूसरा बेटा, दोषियों पर सख्त एक्शन के निर्देश
घर की छत पर बीजेपी का झंडा लगाने पर विवाद

शकील ने कहा, यूपी विधानसभा चुनाव में मैंने अपने घर की छत पर बीजेपी का झंडा लगाया था, जबकि पूरे मोहल्ले ने अपने घरों पर कांग्रेस का झंडा लगाया था. जनसंपर्क के दौरान तत्कालीन बीजेपी विधायक क्षेत्र में आए थे. उन्होंने मेरे गले में माला डाल दिया था, जिसकी वजह से मोहल्ले के लोग मुझसे नाराज हो गए थे. इसके बाद मेरे पड़ोसी शहनवाज ने बीजेपी का झंडा उखाड़ कर फेंक दिया था. मैंने दोबारा झंडा लगा दिया. इस पर पड़ोसी कहने लगे कि मोहल्ले के मुस्लिमों के साथ मिलकर चलो, वर्ना तुम्हारी आंखें फोड़कर गर्दन उतार देंगे.

डरा और सहमा हुआ है परिवार

पीड़ित युवक ने बताया कि इसके बाद उसके साथ कई बार मारपीट की गई. वह और उसका परिवार जब घर से बाहर निकलता है, उनके साथ हूटिंग (परेशान करना) की जाती है. उन्हें तरह-तरह से परेशान किया जाता है, जिसकी वजह से उसका परिवार डरा और सहमा हुआ है. बच्ची घर से निकलने में भी डरती है.

27 मार्च को की गई मारपीट

शकील ने बताया कि मेरे साथ बीते 27 तारीख को भी मारपीट की गई थी. मेरी जान को भी खतरा है. मैंने किदवई नगर थाने में पड़ोसियों और मारपीट करने वालों के खिलाफ शिकायत की है.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Exit mobile version