Mussoorie Lake: भारत के विभिन्न क्षेत्रों के पर्यटक पहाड़ी राज्यो की ओर टूर पर निकलते हैं, जहां ख़ूबसुन्दर प्रकृतिक हिल स्टेशन के रोमांचक यात्रा करते हैं. यह मुख्य रूप से मसूरी का एक प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट है.
मसूरी झील उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले में स्थित है, जो देहरादून मुख्य शहर से करीब 30 किमी. की दूरी पर देहरादून-मसूरी रोड पर मसूरी से 5 किमी. पहले स्थित है.
इस झील से आस-पास के गांव और दून घाटी का एक बेहतरीन नजारा देखने को मिलता है. झील के अंदर आपको कुछ बतख भी तैरते हुए देखने को मिल जाएंगे.
इस झील के आस-पास कुछ शॉप्स, रेस्टोरेंट्स और होटल्स वगैरह भी उपलब्ध है, जहां से आप मसूरी झील के सुंदर दृश्यों को देखते हुए खाना खाने का आनंद ले सकते हैं. यहां पर रात में ठहरने करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है. यहां पर बच्चों के लिए हॉन्टेड हाउस, 3d शो और एडवेंचर बाइकिंग की सुविधा भी उपल्ब्ध है, जिसे बच्चे बहुत एंजॉय करते हैं.
मसूरी झील में पर्यटकों को बोटिंग करने के लिए पैडल बोट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जहां जाने के बाद पर्यटक नौका विहार का मजा ले सकते हैं. इसका price ₹ 30/person (15 मिनट के लिए) है. यहां पर आपको कुछ एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसे – बोटिंग, जिप लाइन (₹ 400/person), पैराग्लाइडिंग (₹ 1500/person) वगैरह की उपलब्धियां देखने को मिल जाएगी, जिसे आप अपने तरीके से एंजॉय कर सकते हैं.
मसूरी झील मसूरी से 6 किमी पहले धोबी घाट पर स्थित है. कोई टैक्सी किराए पर लेकर धोबी घाट तक पहुंच सकता है या मसूरी या देहरादून से मसूरी रोड पर धोबी घाट तक बस ले सकता है. धोबी घाट से मसूरी झील पैदल दूरी पर ही है. निकटतम रेलवे स्टेशन देहरादून रेलवे स्टेशन (28 किलोमीटर) और हवाई अड्डा जॉली ग्रांट हवाई अड्डा (50 किलोमीटर) है.