Loading election data...

मुजफ्फरनगर: कांवड़ यात्रा को लेकर शिक्षण संस्थानों में 8 से 16 जुलाई तक अवकाश, मार्ग में लगाए गए CCTV कैमरे

पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के पुलिस ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं. जिले में रूट डायवर्जन प्लान का पालन कराया जा रहा है, जो 17 जुलाई तक लागू रहेगा. इस दौरान कांवड़ मार्ग पर भारी वाहनों पर प्रतिबंध है. वहीं अब शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है.

By Sanjay Singh | July 4, 2023 3:27 PM

Muzaffarnagar: सावन की मंगलवार से शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. पश्चिमी यूपी में जिन मार्गों से कांवड़ यात्रा गुजर रही है, वहां जिला प्रशासन खास सतर्कता बरत रहा है. इस बीच कांवड़ियों की भीड़ के मद्देनजर मुजफ्फरनगर की शिक्षण संस्थाओं में 8 से 16 जुलाई तक अवकाश घोषित किया गया है.

कांवड़ यात्रा को देखते हुए मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन ने शिक्षण संस्थानों में अवकाश का अहम निर्णय किया है. जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जनपद में कांवड़ यात्रा के कारण जिलाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

इसके मद्देनजर मुजफ्फरनगर के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय, डिग्री कालेज, डॉयट, तकनीकी संस्थाओं में 8 जुलाई से 16 जुलाई तक का अवकाश घोषित किया गया है. इन संस्थाओं के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि यदि अवकाश में कोई विद्यालय खुला हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: शिवपाल यादव बोले- विपक्ष पूरी तरह से एकजुट, लोकसभा चुनाव में रोक नहीं पाएगी भाजपा, शरद पवार को होगा फायदा

मुजफ्फरनगर के एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति के मुताबिक कांवड़ मार्ग 1280 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. शहर में हर दस कदम की दूरी पर पुलिस तैनात रहेगी. इस बार चार ड्रोन कैमरों से कांवड़ यात्रा की निगरानी की जाएगी. कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान मुस्तैद रहेंगे. इसके लिए छह कंपनी पीएसी, तीन कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स, एक कंपनी पीएसी गोताखोर को कांवड़ मार्ग पर लगाया गया है.

वहीं कांवड़ यात्रा शुरू होने के बीच दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाइवे पर मंगलवार से रूट डायवर्जन लागू हो गया है. कांवड़ यात्रा को लेकर शिवभक्त अलग अलग स्थानों से इस रूट का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसके मद्देनजर ये निर्णय किया गया है.

सावन के पहले सोमवार 10 जुलाई को भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाएगा. इसके लिए पश्चिमी यूपी सहित अन्य स्थानों में पुलिस-प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं. दिल्ली से लखनऊ जाने वाले एनएच-9 हाइवे पर रूट डायवर्जन किया गया है. भारी और हल्के वाहनों के लिए अलग-अलग रूट डायवर्जन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version