20 दिन-43 रीटेक्स…110 डांस मूव्स ट्राई करने के बाद बना ब्लॉकबस्टर सॉन्ग ‘नाटु-नाटु’,जानें इसके पीछे की कहानी

गोल्डन ग्लोब्स इस साल एक बार फिर अपनी पुरानी चमक-दमक के साथ लौटा, जहां भारत की ओर से एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के फेमस गाने नाटु-नाटु ने अवॉर्ड जीतकर इंडियन सिनेमा में एक सुनहरा पंख जोड़ दिया. अब हम आपको इस गाने के पीछे की कहानी बताएंगे.

By Ashish Lata | January 11, 2023 1:10 PM
an image

Naato Naato Song: गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 में ‘आरआरआर’ फिल्म के फेमस सॉन्ग नाटू-नाटू ने इंडियन सिनेमा में एक सुनहरा पंख जोड़ दिया है. जी हां इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का पुरस्कार जीता है. यह टीम के लिए ऐतिहासिक जीत है. इस गाने को साउथ स्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण ने काफी एनर्जी के साथ परफॉर्म किया है. आज हम गाने के पीछे की स्टोरी आपको बताएंगे.

अवॉर्ड पाकर काफी खुश हूं

गोल्डन अवॉर्ड्स में आरआरआर की टीम स्टाइलिश अंदाज में रेड कार्पेट पर पहुंची. निर्देशक एसएस राजामौली, अभिनेता जूनियर एनटीआर और राम चरण ने अवॉर्ड लिया और सभी को धन्यवाद दिया. अब ‘नाटु-नाटु’ के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने आजतक से बात करते हुए कहा कि इस अवॉर्ड के मिलने से काफी खुश हूं, कबी सोचा नहीं था, ऐसा भी होगा. मैं बस भगवान का शुक्रियादा कर सकता हूं, कि हमलोग की मेहनत रंग लाई. आज मेरा कॉन्फिडेंस कई गुना बढ़ गया है.


2 महीने में हुआ गाना कोरियोग्राफ

प्रेम रक्षित ने आगे कहा, साउथ के दो बड़े सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण के साथ काम करना काफी अच्छा था. दोनों साथ थे, तो मैंने सोचा कि इनसे कुछ अलग स्टेप्स करवाया जाए. नाटु-नाटु को कोरियोग्राफ करने में करीब दो महीने का समय लग गया. मैंने स्टार्स के लिए 110 मूव्स तैयार किए थे. दोनों की एनर्जी मैच होनी बहुत जरूरी थी, इसके लिए हमने दिन-रात मेहनत की और रिहर्सल रखा.


43 रीटेक्स के बाद हुआ गाने का शूट

गाने की रीटेक को लेकर बात करते हुए प्रेम ने कहा कि इस ब्लॉकबस्टर गाने को शूट करने में 20 दिन लग गए और इसमें 43 रीटेक्स आया, तब जाकर परफेक्शन मिली. गाने की शूटिंग यूक्रेन में हुई थी. जूनियर एनटीआर, राम चरण और अन्य शूटिंग के लिए दो सप्ताह तक कीव में रहे थे. विजय टेलीविजन को दिये एक इंटरव्यू के दौरान, जूनियर एनटीआर ने शिकायत की कि उन्हें और राम चरण को कई दिनों तक गाने के हुक स्टेप की प्रैक्टिस करनी पड़ी थी. दोनों की खूब पसीना बहाया था. अरविंद समेथा ने मजाक में कहा कि गाने की शूटिंग के दौरान राजामौली ने दोनों को खूब टॉर्चर किया किया था.

Exit mobile version