Naba Das Murder Case: आरोपी ASI की रिमांड चार दिन बढ़ी, हत्या की वजह जानने के लिए होगी पूछताछ
ओडिशा के दिवंगत मंत्री नब दास मर्डर केस में आरोपी एएसआई की रिमांड चार दिन के लिए बढ़ा दी गई है. कोर्ट से 9 दिन की रिमांड बढ़ाने की मांग की गई थी पर अदालत ने 4 दिन रिमांड बढ़ाने का निर्णय लिया है.
स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की गोली मार कर हत्या करने वाले एएसआइ गोपाल कृष्ण दास की शनिवार को चार दिन की क्राइम ब्रांच रिमांड अवधि समाप्त हो गयी. इसे लेकर क्राइम ब्रांच ने झारसुगुड़ा के जेएमएफसी कोर्ट में आरोपी गोपाल की रिमांड अवधि को और नौ दिन बढ़ाने अनुरोध किया था. इसमें कहा गया कि अभी स्वास्थ्य मंत्री नब दास की हत्या की असली वजह सामने नहीं आयी है. आरोपी से अभी बहुत कुछ पूछताछ की जानी है.
कोर्ट ने चार दिन के लिए बढ़ाई रिमांड
क्राइम ब्रांच ने कोर्ट को कहा कि हमें कई जानकारी के सबूत भी जुटाने हैं. इसलिये आरोपी को और नौ दिन की रिमांड में हमें सौंपा जाये. जिस पर अदालत ने क्राइम ब्रांच की सारी बातें सुनने के बाद आरोपी को चार दिन की रिमांड में भेजने का आदेश दिया है. विदित हो कि इससे पहले आरोपी को जेएमएफसी कोर्ट ने एक फरवरी को चार दिन की रिमांड में क्राइम ब्रांच को दिया था.
रिमांड की चार दिन की अवधि शनिवार को खत्म हो गयी थी. इसके लिए क्राइम ब्रांच ने शनिवार की दोपहर को कोर्ट में रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए आवेदन किया था. जिस पर सुनवाई कर कोर्ट ने आरोपी को चार दिन की रिमांड में भेजा है.
दिवंगत मंत्री को दी गई श्रद्धाजंलि
बीजद टाउन अध्यक्ष संदीप अवस्थी की अध्यक्षता में ओडिशा सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रहे स्वर्गीय नवकिशोर दास की स्मृति में स्थानीय राउतराय गार्डन, काली मंदिर रोड पर शनिवार को शोकसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट की मौन प्रार्थना की गयी.
शोकसभा में जिला पर्यवेक्षक व राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक, झारसुगुड़ा नगरपाल रानी हाती, रवि सिंह, तापस राय चौधरी, रघुमणि पटेल, प्रताप नंद, दामोदर नाथ, राजू पाणीग्राही, प्रशांत जेना, बबून सरकार, पिंटू पाढ़ी, पी राम मोहन राव, मोहन राम समेत मदन हाती, सतीश राव, जाहिद कुरैशी, जी रमना राव, सरिता अग्रवाल, नागेश्वरी राव, मधुस्मिता शुभनील, रुबीना शॉ, नवनीत कौर सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता समेत अंचल के लाेगों ने शामिल होकर श्रद्धांजलि दी.