24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री नब दास मर्डर केस पर अर्जुन मुंडा ने दिया बड़ा बयान, कहा- सक्षम एजेंसी से करवाई जाए जांच

ओडिशा के दिवंगत स्वास्थ्य मंत्री नब दास मर्डर केस पर भारतीय जनता पार्टी के नेता अर्जुन मुंडा ने बड़ा बयान दिया है. मुंडा ने कहा इस केस की जांच सक्षम एजेंसी से करवानी चाहिए.

Arjun Munda on Naba Das Murder Case: ओडिशा के दिवंगत स्वास्थ्य मंत्री नब दास (Naba Das) मर्डर केस पर भारतीय जनता पार्टी के नेता अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने बड़ा बयान दिया है. अर्जुन मुंडा ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. वहीं उन्होंने कहा कि वर्दी में एक आदमी की मानसिकता में इस तरह का बदलाव और इसके कारण राज्य के एक मंत्री की हत्या करना सवाल खड़े करता है. इस मामले की पहले निष्पक्ष जांच हो और इसके जांच के नतीजे जनता के सामने रखे जाएं.

सक्षम एजेंसी से कराई जाए जांच

भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ओडिशा के दिवंगत स्वास्थ्य मंत्री नब दास मर्डर केस पर बयान देते हुए कहा कि ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. एक वर्दी वाले इंसान की मानसिकता में इस तरह का बदलाव और इसके कारण राज्य के एक मंत्री की हत्या करना सवाल खड़े करता है’.

वहीं इस मामले पर अर्जुन मुंडा ने यह भी कहा कि ‘इस घटना की जांच सक्षम एजेंसी के द्वारा कराई जानी चाहिए. इस घटना की जांच पहले निष्पक्ष तरीके से होनी चाहिए वहीं इस जांच के नतीजे को जनता के सामने सार्वजनिक करना चाहिए’.


हत्या, बदला या मानसिक बीमारी?

झारसुगुड़ा के विधायक सह सूबे के स्वास्थ्य मंत्री नवदास के हत्यारोपी पुलिस एएसआइ को लेकर अंचल के लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं. इसमें कोई हत्या के पीछे आरोपी की मानसिक बीमारी को मुख्य कारण बता रहा है, तो कोई उसके द्वारा किसी बात का बदला लेने के लिए हत्या को अंजाम देने की बात कह रहा है. वहीं, कई लोग इसे एक सुनियोजित हत्याकांड भी बता रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें