Naba Kishore Das: स्वास्थ्य मंत्री को गोली मारने वाले आरोपी ने जुर्म कबूला, जांच के लिए बुलाया गया एक्सपर्ट
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी (गोपाल दास) ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. फॉरेंसिक और साइबर एक्सपर्ट को जांच के लिए बुलाया गया है. मामले पर अधिक जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच के ADG अरुण बोथरा ने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि आरोपियों को ज्यादा से ज्यादा सजा मिले.
Naba Kishore Das : ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नबा दास की मौत के मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी (गोपाल दास) ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. फॉरेंसिक और साइबर एक्सपर्ट को जांच के लिए बुलाया गया है. मामले पर अधिक जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच के ADG अरुण बोथरा ने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि आरोपियों को ज्यादा से ज्यादा सजा मिले.
कांग्रेस ने की मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से इस्तीफे की मांग
हालांकि इस घटना के बाद राज्य भर में विरोध मचा हुआ है. राज्य में तेज हुई हलचल के बीच विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला है और कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से त्याग पत्र की मांग की है. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक संतोष सिंह सलूजा ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से इस्तीफे की मांग की है. कहा कि दिन-दहाड़े राज्य के एक मंत्री की हत्या कर दी गयी. यह राज्य की कानून-व्यवस्था को दर्शाता है. गृह विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे मुख्यमंत्री को तत्काल त्याग पत्र दे देना चाहिए.
वित्त मंत्री निरंजन पुजारी को दी गयी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी
वहीं, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री की आकस्मिक निधन के बाद राज्य के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है. इसे राज्यपाल की स्वीकृति भी मिल गयी है. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास को रविवार को झारसुगुड़ा के ब्रजराजनगर में एक एएसआई ने गोली मार दी गयी थी. घटना के तुरंत बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन देर शाम नब दास ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.