नबान्न अभियान के दौरान हिंसा की जांच के लिए भाजपा अध्यक्ष ने बनायी कमेटी, आज फिर हंगामे के आसार
भाजपा ने पश्चिम बंगाल में नबान्न अभियान के दौरान उनके समर्थकों पर हुए हमलों के मामलों की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया और राज्य सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
भाजपा ने पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर उनके समर्थकों पर हुए हमलों के मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया और राज्य सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. इस समिति में चार सांसद भी शामिल हैं. पार्टी ने एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी बृजलाल और समीर उरांव, लोकसभा सदस्य राज्यवर्धन सिंह राठौर और अपराजिता सारंगी तथा पंजाब से भाजपा नेता सुनील जाखड़ समिति में शामिल हैं. दूसरी ओर, बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने नबान्न अभियान के दौरान पुलिस कार्रवाई के खिलाफ आज ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.
Also Read: भाजपा के नबान्न अभियान के दौरान बड़ाबाजार में पुलिस वाहन में आग लगाने वाला मुख्य अभियुक्त सहित 7 गिरफ्तार
दिलीप घोष ने अभिषेक बनर्जी पर बोला हमला
दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि अभिषेक बनर्जी को यह बताना चाहिए कि क्या वह बंदूक लेकर चलते हैं. गत मंगलवार को भाजपा के नबान्न अभियान के दौरान कोलकाता पुलिस के एसीपी रैंक के एक अधिकारी से मिलने डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी एसएसकेएम अस्पताल गए थे. वहां उन्होंने कहा था कि अगर ऑफिसर की जगह मैं होता तो भाजपा कार्यकर्ताओं के मस्तक के बीचो-बीच गोली मारता.
प्रदर्शनकारियों को गोली मारने के बयान पर दिलीप ने किया कटाक्ष
दिलीप घोष ने कहा कि अभिषेक को यह बताना चाहिए कि वह बंदूक लेकर घूमते हैं क्या? चाय से अधिक गर्म केटली होती है. वह गोली मारने की बात किस तरह से कर रहे हैं. कोलकाता पुलिस वही पुलिस है जो भवानीपुर में तृणमूल के गुंडों के हमले से बचने के लिए टेबल के नीचे और अलमारी के पीछे छिप जाती है. करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार पुलिस के नाक के नीचे होता रहा, पता चला? अभिषेक बनर्जी को यह समझना चाहिए कि वह जो मीडिया में और सोशल मीडिया में छाने के लिए डायलॉग मारते हैं वह कालीघाट तक सीमित रखें, बाहर न आएं.