14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदिया : पारिवारिक विवाद में पिता की हत्या, मां भी जख्मी, हालत गंभीर

पश्चिम बंगाल के कल्याणी पारिवारिक विवाद के चलते बेटे ने पिता की हत्या कर दी. उसने अपनी मां को भी जख्मी कर दिया. अस्पताल में भर्ती उसकी हालत गंभीर बतायी जाती है.

पश्चिम बंगाल के कल्याणी में पारिवारिक विवाद के चलते बेटे ने पिता की हत्या कर दी. उसने अपनी मां को भी घायल कर दिया. अस्पताल में भर्ती उसकी मां की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना नदिया जिले के कृष्णगंज थाना क्षेत्र के गेदे उत्तरपाड़ा इलाके में हुई. आरोप है कि दिहाड़ी मजदूर अरविंद विश्वास ने पारिवारिक विवाद के चलते ही पिता वासुदेव विश्वास और मां मिनती पर कुदाल से हमला कर दिया. स्थानीय लोगों ने दोनों को जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने वासुदेव को मृत घोषित कर दिया.

Also Read: West Bengal Breaking News LIVE : मुर्शिदाबाद के 16 सब इंस्पेक्टरों की सीबीआई ने किया तलब
आरोपी अरविंद विश्वास फरार बताया जा रहा है 

मिली जानकारी के अनुसार अरविंद विश्वास की पहली पत्नी उसके मंझले भाई के साथ भाग गयी और अलग रहने लगी है. उसके बाद आरोपी अरविंद विश्वास ने अपने माता-पिता से मंझले भाई के साथ सभी संबंध तोड़ने की मांग की. कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक रहा. इस बीच, विश्वास दंपती का फिर उससे संबंध बनने पर अरविंद गुस्से में आकर अपने मां-पिता पर हमला कर दिया. घटना के बाद से आरोपी अरविंद विश्वास फरार है. शिकायत मिलने के बाद कृष्णगंज थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में माणिक के करीबी तापस मंडल से ईडी की पूछताछ
पुलिस मामले की जांच में जुटी 

पुलिस मामले की जांच शुरु कर दी है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि पारिवारिक विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है. आरोपी अरविंद विश्वास फरार बताये जा रहे है. पुलिस की ओर से उनकी तलाश शुरु कर दी गई है.

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला मामले को लेकर एसआइटी के नये प्रमुख बने अश्विन सांघवी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें