मुर्शिदाबाद में नदिया के तृणमूल नेता की गोली मार कर हत्या, इलाके में हड़कंप, अभियुक्त फरार
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में तृणमूल कांग्रेस के नेता की मुर्शिदाबाद में बदमाशों ने हत्या कर दी गई है.बदमाशों ने पहले तृणमूल नेता पर बम फेंका. बताया जा रहा है कि इस दौरान तृणमूल नेता पर अंधाधुन गोलियां भी चलाई गई .
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में तृणमूल कांग्रेस के नेता की मुर्शिदाबाद में बदमाशों ने हत्या कर दी. वह निजी काम से मुर्शिदाबाद गये थे. पुलिस घटना की जांच कर रही है. उनका नाम मतिरुल शेख बताया गया है. वह नदिया जिले के करीमपुर ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता थे. उन्हें नाजुक स्थिति में मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज व अस्पताल लाया गया, जहों उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनकी पत्नी नारायणपुर-2 क्षेत्र की पंचायत प्रधान है. हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. वहीं, इस घटना से इलाके में तनाव है. नदिया जिला तृणमूल कांग्रेस ने इसके लिए विपक्ष को जिम्मेवार ठहराया है.
Also Read: फर्जी कॉल सेंटरों के माध्यम से कर रहे ठगी, हर माह औसतन 61 लोग पकड़े जा रहे
तृणमूल नेता को बम और गोलियों से भुन दिया गया
मुर्शिदाबाद जिले के नूड़ा थाने के शिवनगर टियाकाटा इलाका गुरुवार रात को गोलियों और बम की आवाजों से दहल गया. बदमाशों ने तृणमूल नेता पर बम फेंका. बताया जा रहा है कि इस दौरान तृणमूल नेता पर अंधाधुन गोलियां चलाई गई . इस दौरान एक गोली तृणमूल नेता को लग गई. गंभीर हालत में मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है. लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है.
नवदा से लौटते समय टीएमसी नेता पर हुआ हमला
स्थानीय सूत्रों के अनुसार मतिरुल का पुत्र नौदर मोहम्मदपुर क्षेत्र के एक निजी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता है. नेता कभी-कभी उनसे मिलने छात्रावास जाते थे. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, वह पिछले सात से आठ वर्षों से नेता के निजी सुरक्षा गार्ड थे. इसके अलावा, कई सिविक वोलेंटियर्स उनके साथ रह रहे थे. गुरुवार की शाम वह नवदा मोहम्मदपुर इलाके से मोटरसाइकिल से लौट रहे थे. पीछे की सीट पर उनका सिक्युरिटी गार्ड बैठा था. बताया गया है कि एक अन्य मोटरसाइकिल सादीपुर क्षेत्र का सिविक वोलेंटियर था.
दिलीप घोष ने कसा तंज
भाजपा नेता दिलीप घोष का कहना है कि पंचायत चुनाव सामने है . बंगाल में बाहर से लोगों को बुलाकर हत्या और बम धमाके किये जा रहे है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ध्यान देने की जरुरत है.