गोवा में फंसी अभिनेत्री नफीसा अली, खाने का सामान और दवाई मिलना हुआ मुश्किल, बेंगलुरु में भांजी कोरोना पॉजिटिव
Nafisa Ali Sodhi stuck in Goa : कोरोना वायरस महामारी के बीच देश में लॉकडाउन की स्थिति है. ऐसे में कुछ सितारे ऐसे हैं जो देश से बाहर हैं. जानीमानी अभिनेत्री नफीसा अली सोढ़ी फिलहाल गोवा में हैं. इस परिस्थिति ने उन्हें व्यापक रूप से प्रभावित किया गया है.
कोरोना वायरस महामारी के बीच देश में लॉकडाउन की स्थिति है. ऐसे में कुछ सितारे ऐसे हैं जो देश से बाहर हैं. जानीमानी अभिनेत्री नफीसा अली सोढ़ी फिलहाल गोवा में हैं. इस परिस्थिति ने उन्हें व्यापक रूप से प्रभावित किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार उनके पास मूलभूत सुविधा भोजन और दवाई भी नहीं है.
63 वर्षीया नफीसा अली ने बताया,’ पिछले छह दिनों से किराने की दुकानें बंद हैं. मैं एक कैंसर सर्वाइवर हूं. मुझे उचित भोजन करने की आवश्यकता है. मैं पिछले कई दिनों से सिर्फ सूखा खाना खा रही हूं – कोई सब्जी नहीं, कोई फल नहीं. हम सभी से कटे हुए हैं. मैं मोरजिम (गोवा) में हूं. यहां के लोगों के लिए भी यह भयानक समय है. पंजिम में ही स्थिति ठीक है. मेरा दिल सभी के लिए परेशान है.’
नफीसा का कहना है कि, उनकी और उनकी बेटी के परिवार की योजना केवल 10 दिनों के लिए यहां रहने की थी, जब वे इसी महीने की शुरुआत में दिल्ली से यहां आये थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण उन्हें यात्रा को स्थगित करना पड़ा और अब स्थिति एक सूप पर आ गई है और वह अपनी दवाओं से लगभग दूर हो चुकी है.
दिग्गज अभिनेत्री ने कहा, “मेरे पोते के स्कूल बंद थे और मेरी बेटी मेरी सेहत को लेकर डरी हुई थी और इसलिए उसने मुझे गोवा आने के लिए कहा. और फिर लॉकडाउन हो गया और यहां सब कुछ बंद है. मेरी सभी दवाएं खत्म हो रही हैं. कूरियर सेवाएं काम नहीं कर रही हैं, इसलिए मैं दवाई कहीं और से नहीं मंगा सकती. तो अब मेरे पास क्या विकल्प है? मैं कोई भी दवाई नहीं ले रही हूँ, जो मेरे स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है.’
वह कहती हैं, उनकी दवायें मोरजिम में स्थानीय दवा की दुकानों में उपलब्ध नहीं है और वह इसे लेने के लिए पंजिम भी नहीं जा सकती हैं. अभिनेत्री ने बताया कि उनका पूरा परिवार फिलहाल स्वस्थ हैं.
नफीसा ने यह भी साझा किया कि, कैसे उनकी भांजी, दीया नायडू जो एक डांसर है. वह बेंगलुरु में रहती हैं और उसका कोविद -19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. नफीसा ने बताया कि,’ वह (दीया नायडू) स्विटज़रलैंड से वापस आई थीं और उसने खुद की जांच कराई और उनका टेस्ट पॉजिटिव आया. वह अस्पताल में थी और अब पूरी तरह से ठीक हो गई हैं. रिकवरी रेट अच्छी है लेकिन लोगों को अपना इलाज करवाना पड़ेगा और इसके लिए उन्हें परीक्षण करने की आवश्यकता है. यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम इसे कैसे हरा सकते हैं.’