20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nag Panchami 2023 Live: शुभ योग में नागपंचमी आज, श्रावण मास की सातवीं सोमवारी पर बन रहा महासंयोग

Nag Panchmi 2023 Live: नाग पंचमी पूजा आज है. आज 21 अगस्त दिन सोमवार है. आज हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है. इस विशेष दिन पर नाग देवता की विधिवत उपासना और पूजा की जाती है. नाग पंचमी के दिन नाग देवता को जल चढ़ाकर पूजा-पाठ करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है और कई प्रकार की समस्याएं टल जाती है. आइए जानते हैं, नाग पंचमी पर शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इससे जुड़ी पूरी जानकारी के बारे में...

लाइव अपडेट

नागपंचमी पर सांप को दूध प‍िलाने से बचें

नागपंचमी पर सांप को दूध प‍िलाने से बचना चाहिए. भूख-प्‍यास से परेशान सांप दूध को पानी समझकर पी लेते हैं, जिससे उनके मुंह में बने घाव में मवाद बन जाता है और इससे कुछ ही दिनों में सांपों की मौत हो जाती है. इसलिए बेहतर है क‍ि सांप को नागपंचमी पर दूध प‍िलाने से बचें.

Nag Panchami 2023 Live: श्रावण मास की सातवीं सोमवारी पर बन रहा  महासंयोग

आज नाग पंचमी पर श्रावण मास की सातवीं सोमवारी का महासंयोग बन रहा है. ऐसा संयोग 24 साल बाद बना हुआ है, जब सावन सोमवारी और नागपंचमी की पूजा एक साथ की जा रही हो. आज भगवान शिव और नाग देवता की पूजा करने पर काल सर्प दोष से मुक्ति मिलेगी.

Nag Panchami 2023 Live:  शुभ योग में नागपंचमी आज 

शिव और नाग देवता दोनों का दिन एक साथ होने के कारण आज का महत्व और ज्यादा बढ़ गया है. आज शुभ नामक योग बना रहा है. इसके साथ ही चित्रा नक्षत्र है. आज महादेव और नाग देवता की पूजा करने पर विशेष फल मिलेगा.

Nag Panchami 2023 Live:  काशी विश्वनाथ का अर्धनारीश्वर स्वरूप में शृंगार

सावन के सोमवार पर काशी विश्वनाथ मंदिर में सजावट मन मोह रही है. सोमवार को मंगला आरती से बाबा का दर्शन शुरू हुआ. बाबा का अर्द्धनारिश्वर स्वरूप में शृंगार किया गया है. इसके साथ ही काशी में कैथी स्थित मार्केंडेय महादेव, महामृत्युंजय, तिलभांडेश्वर, जागेश्वर, त्रिलोचन महादेव, केदारेश्वर महोदव सहित तमाम शिवालयों में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है.

sawan somwar 2023: आज भूलकर भी न करें ये गलतियां

  • सावन सोमवार की पूजा में काले कपड़े पहनकर ना बैठें. अशुभ माना जाता है.

  • सावन के पहले सोमवार के दिन शाम के वक्त न सोएं बल्कि शिव जी की पूजा करें.

  • सावन सोमवार की पूजा में भूल से भी तुलसी का प्रयोग न करें.

Nag Panchami 2023 Live: नाग पंचमी के दिन ना करें ये गलतियां

नाग पंचमी के दिन भूलकर भी सांप को नहीं मारना चाहिए. अगर इस दिन आप सांप को किसी प्रकार का नुकसान पहुंचाते हैं तो इसका पाप आपके पूरे वंश को भुगतना पड़ेगा.

Nag Panchami 2023 Live: शुभ योग में करें रुद्राभिषेक

नाग पंचमी के दिन शुभ योग का निर्माण हो रहा है. इस दिन शिव (शिव मंत्र) योग रहेगा. जिससे रुद्राभिषेक करना भी मंगलकारी माना जाता है.

Nag Panchami Puja Vidhi: नाग पंचमी पूजन विधि

  • नागपंचमी पूजन के लिए घर के दरवाजे के दोनों तरफ नाग की आकृति जरुर बनाएं.

  • इसके बाद घी, दूध और जल से तर्पण करें.

  • फिर दीप, धूप, माला, फूल आदि से विधिवत पूजा करें.

  • इसके बाद गेहूं, दूध, धान के लावा आदि का भोग लगाएं.

  • नाग पंजमी पूजन से कुलों तक सर्प दोष से मुक्ति मिलती है.

Nag Panchami 2023 Live: नाग पंचमी पर बन रहे शुभ संयोग

नाग पंचमी के दिन यानि आज चित्रा नक्षत्र, शुभ और शुक्ल युग बन रहा है. जिसे पूजा-पाठ के लिए बेहद शुभ माना जाता है. चित्रा नक्षत्र पूरी रात रहेगा. शुभ योग रात 10 बजकर 21 मिनट तक रहेगा. फिर शुक्ल योग आरंभ होगा.

Nag Panchami 2023 Live: महादेव की पूजा के समय इस मंत्र का करें जाप

भगवान शिव के मंत्र 'ॐ नम: शिवाय' को बेहद चमत्कारी माना जाता है. इस मंत्र का सकारात्मक परिणाम बहुत जल्दी ही देखने को मिलता है. इसलिए हर सोमवार इस मंत्र का जाप जरूर करें.

Nag Panchami 2023 Live: नाग देवता की पूजा करने का विधान

नाग पंचमी के दिन सभी प्रमुख नाग मंदिरों में नाग देवता की पूजा होती है. जिन लोगों की कुंडली में कालसर्प संबंधी दोष होता है तो इससे मुक्ति पाने के लिए नाग पंचमी के दिन उपाय किए जाते हैं.

Nag Panchami 2023 Live: नाग पंचमी 2023 शुभ योग

इस वर्ष नाग पंचमी बेहद खास है. इस दिन शुभ संयोग बन रहा है. नाग पंचमी का त्योहार सोमवार के दिन पड़ रहा है. सोमवार का दिन भगवान शिव का समर्पित है और यह सावन महीने का सातवां सोमवार होगा. वहीं नाग पंचमी के दिन 2 शुभ योग का निर्माण हो रहा है. 21 अगस्त को सुबह से लेकर रात 09 बजकर 04 मिनट तक शुभ योग होगा. फिर इसके शुक्ल योग शुरू हो जाएगा. नाग पंचमी के दिन सुबह 11 बजकर 55 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त होगा.

सर्प दंश और कालसर्प से छुटकारा पाने के लिए इन नागों की करें पूजा

नाग पंचमी का त्योहार सर्प दंश के भय से मुक्ति पाने के लिए और कालसर्प दोष से छुटकारा पाने के लिए मनाया जाता है. आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है तो उससे छुटकारा पाने के लिए इन आठ नागों की पूजा करनी चाहिए- वासुकि, तक्षक, कालिय, मणिभद्र, ऐरावत, धृतराष्ट्र, कर्कोटक और धनंजय.

Nag Panchami Puja Samagri: नाग पंचमी के दिन जरुर करें ये उपाय

राहु काल में ही कालसर्प दोष की पूजा करना चाहिए. यह सबसे उत्तम मुहूर्त है. ज्योतिष शास्त्र में राहु को सर्प माना गया है. जिसकी कुंडली में राहु अशुभ है या राहु की महादशा या अंतर्दशा के कारण जीवन में कई प्रकार की परेशानियां है तो नागपंचमी के दिन भगवान शिव जी की पूजा के साथ कालसर्प दोष की शांति करानी चाहिए. नाग पंचमी के दिन सर्पों के स्वामी वासुकी और तक्षक की पूजा होती है.

Nag Panchami Puja Samagri: नागपंचमी पूजन सामग्री

नागपंचमी पूजन के लिए घर के दरवाजे के दोनों तरफ नाग की आकृति बनाएं. इसके बाद घी, दूध और जल से तर्पण करें. फिर दीप, धूप, माला, फूल आदि से विधिवत पूजा करें. इसके बाद गेहूं, दूध, धान के लावा आदि का भोग लगाएं.

Nag Panchami Puja Vidhi: नाग पंचमी पूजन विधि-1

  • नागपंचमी पूजन के लिए घर के दरवाजे के दोनों तरफ नाग की आकृति बनाएं.

  • इसके बाद घी, दूध और जल से तर्पण करें.

  • फिर दीप, धूप, माला, फूल आदि से विधिवत पूजा करें.

  • इसके बाद गेहूं, दूध, धान के लावा आदि का भोग लगाएं.

  • नाग पंजमी पूजन से कुलों तक सर्प दोष से मुक्ति मिलती है.

Nag Panchami 2023 Live: नाग पंचमी पूजा विधि-2

  • श्रावण शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन सुबह उठकर स्नान-ध्यान करें

  • स्नान ध्यान करने के बाद व्रत का संकल्प लें.

  • इसके बाद एक साफ चौकी पर नाग देवता का चित्र या मिट्टी से बने हुए सर्प की मूर्ति स्थापित करें.

  • फिर नाग देवता को हल्दी, रोली, चावल, फूल इत्यादि अर्पित करें.

  • इसके बाद नाग देवता को दूध घी व चीनी मिलाकर चढ़ाएं.

  • पूजा के अंत में नाग पंचमी व्रत कथा का श्रवण करें और आरती के साथ पूजा संपन्न करें.

Nag Panchami 2023 Live: काल सर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए जरुर करें पूजा

इस बार की नाग पंचमी उन लोगों के लिए बेहद खास है, जिन जातकों की कुंडली में काल सर्प दोष है. वे लोग नाग पंचमी के दिन पूरे विधि विधान से पूजा करेंगे तो काल सर्प दोष से मुक्ति मिल जाएगी.

Nag Panchami 2023 Live: नाग पंचमी के दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त

21 अगस्त दिन सोमवार को नाग पंचमी पूजा के लिए करीब ढाई घंटे का शुभ मुहूर्त है. इस दिन भक्त सुबह 5 बजकर 53 मिनट से लेकर 8 बजकर 30 मिनट तक शुभ मुहूर्त में पूजा-पाठ कर सकते हैं.

Nag Panchami 2023 Live: दुर्लभ संयोग में नाग पंचमी की पूजा

इस साल का नाग पंचमी का पर्व बेहद खास रहने वाला है. क्योंकि दुर्लभ संयोग में नाग पंचमी मनायी जाएगी. 21 अगस्त को सावन मास की 7वीं सोमवारी होगी और इसी दिन नागपंचमी भी है. इस दिन विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने पर भगवान शिव के साथ नाग देवता का एक साथ आशीर्वाद मिलेगा.

Nag Panchami 2023 Live: नाग पंचमी के दिन बन रहा शुभ संयोग

नाग पंचमी के दिन चित्रा नक्षत्र, शुभ और शुक्ल युग का निर्माण हो रहा है, जो पूजा-पाठ के लिए अत्यंत फलदाई माना जाता है. चित्रा नक्षत्र पूर्ण रात्रि तक रहेगी, शुभ योग रात्रि 10 बजकर 21 मिनट तक रहेगा. इसके बाद शुक्ल योग प्रारंभ हो जाएगा.

Nag Panchami 2023 Live: नाग पंचमी 2023 तिथि

पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 21 अगस्त मध्य रात्रि 12 बजकर 21 मिनट से शुरू होगी. वहीं नाग पंचमी तिथि की समाप्ति 22 अगस्त की रात 2 बजे होगी. ऐसे में नाग पंचमी व्रत 21 अगस्त 2023 दिन सोमवार के दिन रखा जाएगा. नाग पंचमी पर्व के दिन पूजा मुहूर्त सुबह 05 बजकर 53 मिनट से सुबह 08 बजकर 30 मिनट तक रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें