29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nagaland Board 10वीं और 12वीं एग्जाम डेटशीट nbsenl.edu.in पर जारी, यहां देखें शेड्यूल

Nagaland Board date sheet out: नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने HSLC और HSSLC परीक्षा डेट शीट जारी कर दी है. एनबीएसई एचएसएलसी 2023 परीक्षा 10 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित की जाएगी और नागालैंड बोर्ड एचएसएसएलसी 2023 परीक्षा 9 मार्च से 31 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी.

Nagaland Board date sheet out: नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने एचएसएलसीई (कक्षा 10) और एचएसएसएलसीई (कक्षा 12) परीक्षा डेटशीट जारी कर दी है. एनबीएसई एचएसएलसी 2023 परीक्षा 10 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित की जाएगी और नागालैंड बोर्ड एचएसएसएलसी 2023 परीक्षा 9 मार्च से 31 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी. छात्र आधिकारिक वेबसाइट nbsenl.edu पर एनबीएसई एचएसएलसी और एचएसएसएलसी डेट शीट देख सकते हैं.

11वीं की भी डेटशीट जारी

एनबीएसई ने 10वीं और 12वीं की डेटशीट के साथ 11वीं की डेटशीट भी जारी कर दी है. HSLC या कक्षा 10वीं और HSSLC या कक्षा 12वीं की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएंगी. 11वीं कक्षा की परीक्षा दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी.

नागालैंड बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं परीक्षा टेडशीट

NBSE HSLC 10वीं बोर्ड डेटशीट

10 मार्च, 2023- अंग्रेजी (English)

13 मार्च, 2023- विज्ञान (Science)

15 मार्च, 2023- दूसरी भाषा (Second Language)

17 मार्च, 2023- सामाजिक विज्ञान (Social Science)

20 मार्च, 2023- गणित (Mathematics)

22 मार्च, 2023- छठा विषय (Sixth Subject)

व्यावसायिक विषय (Vocational Subjects)

Also Read: Female Students को मिलेगी मेटरनिटी लीव, पीरियड्स में भी छुट्टी, इस राज्य ने की घोषणा

NBSE HSSLC 12वीं बोर्ड डेटशीट

मार्च 9, 2023 अंग्रेजी

11 मार्च, 2023- भूगोल/उद्यमिता/संगीत (Geography/ Entrepreneurship/ Music)

14 मार्च, 2023- इतिहास / लेखा / भौतिकी (History/ Accountancy/ Physics)

मार्च 16, 2023 – वैकल्पिक अंग्रेजी/हिंदी/बंगाली/टेनीडी/सुमी/एओ/लोथा (Alternative English/ Hindi/ Bengali/ Tenyidie/ Sumi/ Ao/ Lotha)

मार्च 18, 2023 – समाजशास्त्र/व्यवसाय अध्ययन (Sociology/ Business Studies)

मार्च 21, 2023 – राजनीति विज्ञान/व्यावसायिक गणित/रसायन विज्ञान के मूल सिद्धांत (
Political Science/Fundamentals of Business Mathematics/Chemistry)

23 मार्च, 2023 – शिक्षा/मनोविज्ञान (Education/Psychology)

25 मार्च, 2023 – अर्थशास्त्र/जीव विज्ञान (Economics/Biology)

27 मार्च, 2023 – कंप्यूटर विज्ञान / सूचना विज्ञान अभ्यास (Computer Science/ Informatics Practices)

मार्च 29, 2023 – दर्शन / वित्तीय बाजार प्रबंधन / गणित (Philosophy/ Financial Market Management/Mathematics)

मार्च 31, 2023 – व्यावसायिक विषय (सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक)

सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएं/खुदरा/स्वास्थ्य सेवा/सौंदर्य और कल्याण/इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर/पर्यटन और आतिथ्य/कृषि/ऑटोमोटिव)

(Vocational Subjects ( 9 am to 1 pm)

Information Technology Enabled Services/ Retail/Healthcare/ Beauty and Wellness/Electronics and Hardware/Tourism and Hospitality/Agriculture/Automotive))

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें