गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर बड़ा गुरुद्वारा, गुरुनानकपुरा में भव्य तैयारी की गयी है. दो साल कोरोना काल के बाद इस साल कोइरीबांध झरिया से भव्य नगर कीर्तन निकलेगा. नगर कीर्तन को लेकर बड़ा गुरुद्वारा में शनिवार को कमेटी की बैठक हुई. गुरुद्वारा के धर्म प्रचार सचिव गुरजीत सिंह ने बताया : छह नवंबर को रविवार को सुबह 11.30 बजे से झरिया कोइरीबांध गुरुद्वारा नगर कीर्तन निकलेगा, जो झरिया बाटा मोड़, देशबंधु टॉकीज मातृसदन, लक्ष्मीनिया मोड़, कतरास मोड़ बस्ताकोला धनसार, शक्ति मंदिर होते हुए गुरुनानकपुरा गुरुद्वारा पहुंचेगा. यहां उनका स्वागत किया जायेगा. अल्पाहार की व्यवस्था की गयी है. वहां से नगर कीर्तन पुराना बाजार, बैंक मोड़ होते हुए रात्रि सात बजे बड़ा गुरुद्वारा पहुंचेगा. यहां कमेटी के सदस्य उनका स्वागत करेंगे. बड़ा गुरुद्वारा को आकर्षक तरीके से सजाया गया है.
Also Read: कांग्रेस विधायक के बेरमो आवास और ठिकानों पर आधी रात तक चली आईटी की कार्रवाई
गुरु नानक देव महाराज जी का पावन प्रकाश पर्व बड़ा गुरुद्वारा में सात एवं आठ नवंबर को मनाया जायेगा. प्रकाशोत्सव की शोभा बढ़ाने के लिए दरबार साहिब (स्वर्ण मंदिर) से उच्च कोटि के रागी भाई सिमरप्रीत सिंह व कथा वाचक भाई हरप्रीत सिंह मखु को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है.
गुरुद्वारा कमेटी के सभी पदाधिकारी जत्थेदार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सेवा में लगे हुए हैं. कमेटी के अध्यक्ष तीरथ सिंह, राजेंद्र सिंह चहल, जगजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह गिल, तेजपाल सिंह, गुरजीत सिंह, गुरचरण सिंह माझा, सतपाल सिंह ब्रोका, दिलजोन सिंह, दरबारा सिंह योगदान दे रहे हैं.
शनिवार को सुबह साढ़े चार बजे बंदे प्रभात फेरी के लिए बंदे गुरुद्वारा पहुंचे. वहां से हाथों में निसान साहेब लेकर अरदास करते हुए धोबाटांड़ स्थित गणपति अपार्टमेंट पहुंचे. यहां अशोक अरोड़ा, राजेश सिंघल, हरदीप सिंह, बैजू सलूजा, सुबेग सिंह ने प्रभात फेरी का स्वागत किया. बच्चों द्वारा आशा दी वार की 24 पौड़ी का पाठ किया गया. छह बच्चों ने पाठ पूरा किया. पाठ करनेवालों में परमजीत सिंह, देवेंद्र सिंह निरोल, जसवीर कौर, अमरजीत कौर, हरप्रीत कौर, गुरप्रीत कौर शामिल हैं. रविवार को प्रभात फेरी आशीर्वाद टावर जोड़ाफाटक पहुंचेगी. मौके पर सुरेंद्र सिंह, सतपाल सिंह, बलबीर सिंह, रविंद्र सिंह, हरप्रीत सिंह, हरभजन सिंह, अमरजीत सिंह आदि उपस्थित थे.
शनिवार को सुबह साढ़े चार बजे बंदे प्रभात फेरी के लिए बंदे गुरुद्वारा पहुंचे. वहां से हाथों में निसान साहेब लेकर अरदास करते हुए धोबाटांड़ स्थित गणपति अपार्टमेंट पहुंचे. यहां अशोक अरोड़ा, राजेश सिंघल, हरदीप सिंह, बैजू सलूजा, सुबेग सिंह ने प्रभात फेरी का स्वागत किया. बच्चों द्वारा आशा दी वार की 24 पौड़ी का पाठ किया गया. छह बच्चों ने पाठ पूरा किया. पाठ करनेवालों में परमजीत सिंह, देवेंद्र सिंह निरोल, जसवीर कौर, अमरजीत कौर, हरप्रीत कौर, गुरप्रीत कौर शामिल हैं. रविवार को प्रभात फेरी आशीर्वाद टावर जोड़ाफाटक पहुंचेगी. मौके पर सुरेंद्र सिंह, सतपाल सिंह, बलबीर सिंह, रविंद्र सिंह, हरप्रीत सिंह, हरभजन सिंह, अमरजीत सिंह आदि उपस्थित थे.