यूपी निकाय चुनाव: कानपुर में 160 टेबल पर होगी मतगणना, दोपहर एक बजे से आएंगे परिणाम
उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की कानपुर में 13 मई को होने वाली मतगणना के दोपहर एक बजे से परिणाम आने शुरू हो जाएंगे. मतगणना के लिए नौबस्ता गल्ला मंडी में 160 टेबलों को लगाया जाएगा. 80 टेबल पर महापौर और 80 टेबल पर पार्षदों के लिए मतगणना होगी.
Kanpur : उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की कानपुर में 13 मई को होने वाली मतगणना के दोपहर एक बजे से परिणाम आने शुरू हो जाएंगे. मतगणना के लिए नौबस्ता गल्ला मंडी में 160 टेबलों को लगाया जाएगा. 80 टेबल पर महापौर और 80 टेबल पर पार्षदों के लिए मतगणना होगी. गल्ला मंडी के पांच चबूतरे निर्धारित किए गए हैं हर चबूतरों को दो भांगों में बांटा गया है.
सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
कानपुर में नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. चबूतरे के दाएं ओर पार्षद और बाएं ओर महापौर के लिए मतगणना होगी. मतगणना स्थल पर ईवीएम मशीनों की 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी हो रही है. मतगणना की तैयारियों का जायजा डीएम विशाख जी, सीडीओ सुधीर कुमार, एसडीएम सदर अभिनव गोपाल, एडीएम सिटी अतुल कुमार और एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार ने नौबस्ता गल्ला मंडी में लिया.
महापौर का परिणाम रात सात बजे तक आने की उम्मीद जताई है. वहीं दोपहर 1.00 बजे से नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. बता दें कि बिठूर की मतगणना अलग चबूतरे पर होगी. मतगणना के दौरान मंडी परिषद प्रवेश व पूरे प्रागंण में बड़े-बड़े साइन बोर्ड लगाए गए हैं.
आरओ के पास होगी मतगणना की जिम्मेदारी
आपको बता दें कि एक आरओ के पास पांच वार्ड की मतगणना कराने की जिम्मेदारी होगी. चारों तरफ बेरीकेडिंग की जाएगी. ऐसे में पोलिंग एजेंट का मूवमेंट सिर्फ पांच वार्ड तक ही रहेगा. इसके बाहर वह मतगणना खत्म होने के बाद ही जा सकेगा. वहीं डीएम विशाख जी ने स्पष्ट कहा है कि पोलिंग एजेंट चारों तरफ नहीं घूमेंगे.
पहले पोस्टल बैलट की होगी गिनती
मतगणना की शुरुआत सबसे पहले पोस्टल बैलेट से होगी. महापौर प्रत्याशी के पोस्टल बैल्ट की गिनती आरओ टेबल पर की जाएगी. बाकी पार्षदों के पोस्टल बैलेट की गिनती उनके मतगणना काउंटर पर होगी. हर आरओ के लिए तीन या उससे अधिक टेबिल लगाई जाएंगी. मतगणना के दौरान कर्मचारियों, उम्मीदवारों, मीडिया कर्मियों को अलग-अलग गेट से प्रवेश दिया जाएगा. सभी की अलग-अलग पार्किंग होगी.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी