गोरखपुर में ट्रैफिक पुलिस की जरूरत नहीं, यहां पर साड़ संभालते हैं ट्रैफक, अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर कसा तंज

गोरखपुर में आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने निजी कार्य से आए हुए थे . इस दौरान उन्होंने बीजेपी और प्रदेश सरकार को घेरते हुए जमकर हमला बोला. इस दौरान अखिलेश ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने मुकदमे वापस नहीं ली होती तो तो सूची में गोरखपुर का नंबर वन कौन होता.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2023 9:42 PM

गोरखपुर. गोरखपुर में निकाय चुनाव को लेकर इस समय में सरगर्मी काफी तेज हो गई है. सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से वोट बैंक बनाने में जुट गई है. गोरखपुर में 4 मई को प्रथम चरण में निकाय चुनाव होना है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है. वैसे-वैसे पार्टी के नेता एक दूसरे पर शब्द वार करके नजर आ रहा है. गोरखपुर में आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने निजी कार्य से आए हुए थे . इस दौरान उन्होंने बीजेपी और प्रदेश सरकार को घेरते हुए जमकर हमला बोला. इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी और मुख्यमंत्री अमेरिका से एक ऐसी मशीन लेकर आए हैं जो झूठ को सच में बदल देते हैं.

अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर कसां तंज

निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियां ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है. गोरखपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज वो माफिया की छूट और मुकदमों की सूची दिखाएं. लेकिन, असल में यह लोग जनता को भटकाने का कार्य कर रहे हैं. ये लोग हिंदू मुसलमान को उलझाने का काम कर रहे हैं. इस दौरान अखिलेश ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने मुकदमे वापस नहीं ली होती तो तो सूची में गोरखपुर का नंबर वन कौन होता.

Also Read: गोरखपुर के पॉश इलाके में कीचड़-गंदगी से जीना मुहाल, हर जगह की शिकायत, कोई सुनने को नहीं तैयार, देखें तस्वीरें
‘गोरखपुर में साड़ संभालते हैं ट्रैफक’

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्रैफिक व्यवस्था पर कहा कि गोरखपुर ट्रैफिक पुलिस की कोई जरूरत नहीं है. यहां पर सांड़ खुद ही ट्रैफिक को संभालते हैं. आपने देखा होगा कई बार यहां की तस्वीर सामने आते रहे हैं. सड़कों पर सांड़ घूम रहे हैं या किसकी जिम्मेदारी है. उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 6 साल के कार्यकाल में ना तो नाला बन पाया और ना ही पानी निकास का कार्य हो पाया जो पार्टी विकास का इंतजाम नहीं कर पाई है वह पार्टी कैसे उम्मीद करते हैं कि उनके पक्ष में मतदान होगा.

अखिलेश यादव ने कहा…

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा वाले बोलते थे कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भ्रष्टाचार हुआ है. अब गोरखपुर वाले बताओ आपके लिए लिंक एक्सप्रेस बन रहा था. अगर गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे बना होता तो हम हवाई जहाज से नहीं, सड़क मार्ग से गोरखपुर आते. अखिलेश 2018 के उपचुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि अनुसार प्रत्याशी को समाजवादी जिताया था . अगर किसी ने पिछड़ों और दलितों को अपमानित किया है तो भारतीय जनता पार्टी है.

रिपोर्ट – कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version