नालंदा जहरीली शराब कांड: करीब दर्जन भर मौत, परिजन से अलग पुलिस बताती रही ठंड और हार्ट-अटैक को वजह
बिहार में शराबबंदी की सख्ती के बीच नालंदा में एकसाथ आधा दर्जन से अधिक लोगों की संदेहास्पद स्थिति में मौत ने हड़कंप मचा दिया. मृतक के परिजन जहरीली शराब को मौत की वजह बताते रहे जबकि पुलिस इसे ठंड से मौत मानती रही.
बिहार में एकतरफ जहां शराबबंदी की सख्ती बढ़ाइ गयी है और लगातार कार्रवाई की जा रही है वहीं दूसरी ओर फिर एकबार आधा दर्जन से अधिक लोगों की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत ने हड़कंप मचा दिया है. नालंदा जिला के सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी शृंगार हॉट और पहाड़तल्ली मोहल्ले में शनिवार को 9 लोगों की मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने जहरीली शराब से मौत होने का दावा किया है जबकि शुरू में पुलिस इन मौतों की वजह ठंड और हर्ट अटैक बताती रही.
नालंदा में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत का कारण उनके परिजन जहरीली शराब को बता रहे हैं. परिजनों का कहना है कि सभी ने शराब का सेवन किया था और उसी से मौत हो गयी. जबकि पुलिस मौत का कारण हार्ट अटैक और ठंड बता रही है. घटना के बाद पूरा मोहल्ला पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी दल-बल के साथ छापेमारी करने में जुट गये.
मृतक के परिजनों का कहना है कि शुक्रवार को मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा खाने के बाद उनके घर के सदस्य रात में शराब पीकर आये थे. रात में ही उन लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. इलाज के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य लोगों की मौत घर में ही हो गयी थी. मृतकों के परिजनों ने बताया कि इसी मोहल्ले में स्थित एक वृद्ध के घर में जाकर सभी ने शराब पी थी.
मौत के मामले सामने आने पर छोटी पहाड़ी इलाके में पुलिस का पहरा कड़ा हो गया है. पूरे इलाके में कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है, इस दौरान छापेमारी में यहां से भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब, रैपर और पैकिंग मशीन भी मिली है. मौत की असली वजह क्या है इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही हो सकेगा. लेकिन जिस तरह पहले भी जहरीली शराब पीने से एकसाथ कई मौतें हुई है ये मामला भी ठीक उसी तरह का लग रहा है.
Posted By: Thakur Shaktilochan