नालंदा के दिपनगर थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन बख्तियारपुर रजौली फोरलेन के कारगिल मोड़ के पास सोमवार को सड़क हादसा हो गया है. यहां बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में ट्रक के चालक और उप चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. हादसे की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद वहां मौजूद लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जख्मी चालक एवं उप चालक की पहचान वैशाली जिला के हाजीपुर थाना क्षेत्र के वुरनिया निवासी चंदन कुमार एवं कुंदन कुमार के रूप में की गई है. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें विम्स कॉलेज रेफर कर दिया. हालांकि इस दुर्घटना में बस पर सवार यात्री सुरक्षित हैं. किसी भी यात्री के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है.
घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है की बस बिहारशरीफ़ से खुलकर नवादा की तरफ जा रही थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से ट्रक आ रही थी जिससे बस की भीषण टक्कर हो गई. इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहोल था. वहां इस घटना के कारण थोड़ी देर के लिए आवागमन की रुक गया.
Also Read: गोपालगंज में टाटा मैजिक ने बच्चे को रौंदा, मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर किया हंगामा
दीपनगर थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक ने घटना के संदर्भ में बताया की ट्रक और बस को जेसीबी की मदद से हटाया गया है. इस घटना में किसी की भी मौत नहीं हुई है लेकिन 2 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की पूरी जांच करने में जुटी है.