नालंदा सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वाहनों को किया क्षतिग्रस्त

सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दुर्घटना स्थल पर जमकर बवाल काटा. गुस्साई भीड़ ने 112 गाड़ी पर तैनात पुलिसकर्मियों को खदेड़ दिया और साथ ही दो पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर सड़क पर पलट दिया

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2022 7:13 PM

नालंदा के दिपनगर थाना अंतर्गत टोल प्लाजा के पास बाइक और बस के बीच टक्कर होने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. इस घटना की सूचना प्राप्त होते ही डायल 112 की आपात वाहन मौके पर पहुंची जिसे भी आक्रोशित ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर सड़क पर पलट दिया. इस दुर्घटना की वजह से काफी देर तक जाम लगा रहा.

बाइक और बस के बीच टक्कर 

दोनों मृतक की पहचान सब्बैत गांव के निवासी शाहबाज आलम और मोहम्मद इरफान के रूप में की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सबैत गांव के मोहम्मद शमशाद के रिश्तेदारी में आज बारात आनी थी जिसको लेकर दोनों युवक बिहार शरीफ से सामान लेकर सब्बैत गांव जा रहे थे. इसी दौरान टोल प्लाजा के पास अनियंत्रित बस और बाइक के बीच में टक्कर होने से बाइक सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस की गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त 

इस सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दुर्घटना स्थल पर जमकर बवाल काटा. गुस्साई भीड़ ने 112 गाड़ी पर तैनात पुलिसकर्मियों को खदेड़ दिया और साथ ही दो पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर सड़क पर पलट दिया. ग्रामीणों का आक्रोश देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

मातम में बदला शादी का माहौल 

इस दुर्घटना के कारण मृतक के घर पर शादी की सहनाइयां बजनी थी जो की मातम में तब्दील हो गई है. बिहार शरीफ के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता ने घटना के संदर्भ में बताया कि सूचना मिलने के बाद मैं खुद घटनास्थल पर पहुंचा था, जहां उपद्रवियों ने हंगामा और तोड़फोड़ किया है. तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशी दी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version