Loading election data...

मस्जिद में चोरी छिपे अदा की जा रही थी नमाज, रोकने गयी पुलिस पर पथराव, तीन सिपाही घायल

Coronavirus update news: झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत महगामा ब्लॉक के भराव गांव में (Stone pelting ) पुलिस पर पथराव किया गया है, जिसमें तीन सिपाही घायल हुए हैं. दरअसल घटना उस वक्त घटी जब पुलिस गांव की एक (Godda Mosque) मस्जिद में (Lockdown) लॉकडाउन का उल्लंघन कर, चोरी छिपे नमाज अदा कर रहे लगभग पांच दर्जन लोगों को रोकने गयी थी. नमाजियों को जब पुलिस ने ऐसा करने से रोकने की कोशिश की तो इन लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिससे कम से कम तीन सिपाही घायल हो गये. घटना के संबंध में पुलिस ने पांच उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश जारी है.

By Panchayatnama | April 25, 2020 8:03 AM

झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत महगामा ब्लॉक के भराव गांव में पुलिस पर पथराव किया गया है, जिसमें तीन सिपाही घायल हुए हैं. दरअसल घटना उस वक्त घटी जब पुलिस गांव की एक मस्जिद में लॉकडाउन का उल्लंघन कर, चोरी छिपे नमाज अदा कर रहे लगभग पांच दर्जन लोगों को रोकने गयी थी. नमाजियों को जब पुलिस ने ऐसा करने से रोकने की कोशिश की तो इन लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिससे कम से कम तीन सिपाही घायल हो गये. घटना के संबंध में पुलिस ने पांच उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश जारी है.

पीटीआई भाषा के रिपोर्ट के मुताबिक गोड्डा के पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद बर्णवाल ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महगामा ब्लॉक में लॉकडाउन का उल्लंघन रुकवाने गयी थी. वहां छिप कर नमाज पढ़ रहे पांच दर्जन से अधिक लोगों को समझाने की कोशिश की गयी. बर्णवाल के अनुसार, पुलिस के समझाने पर नमाजी नहीं माने और उन्होंने पुलिस दल पर ही पथराव प्रारंभ कर दिया जिसमें कम से कम तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में पांच उपद्रवियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया और तथा अन्य की तलाश जारी है.

Also Read: Breaking News : आज से सभी दुकानों को खोलने की मिली छूट, लेकिन ये है शर्तें

मामले में एक नामजद समेत साठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गोड्डा पुलिस अधीक्षक ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि भराव गांव में मस्जिद के आगे के दरवाजे पर ताला बंद कर पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश गई की थी. मस्जिद के पीछे की दीवार तोड़कर लोग उसमें नमाज अदा करने लगे थे. मस्जिद में पांच दर्जन से अधिक लोगों ने नमाज अदा करने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने उन्हें समझाया लेकिन उन्होंने पथराव प्रारंभ कर दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस फरार लोगों की तलाश कर रही है.

झारखंड में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 59 हो गयी है. इनमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि नौ लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर घर लौट चुके हैं. रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में दो लोगों के संक्रमित होने का मामला सामने आया है, दोनों ही तबलीगी जमात के सदस्यों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. वहीं देवघर में संक्रमण का एक मामला सामने आया है.

Next Article

Exit mobile version