जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम होगा ‘ मनकामेश्वर मंदिर ‘ आगरा में ट्रायल रन सफल , CM योगी ने कही ये बात..

आगरा मेट्रो परियोजना का निर्माण तेजी से चल रहा है. इसका अगला चरण शुरू हो चुका है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संबोधन में दिए गए संकेतों के आधार पर लग रहा है कि जल्द ही इस परियोजना के कुछ स्टेशनों के नाम में बदलाव हो सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2023 1:18 AM

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में बन रहे हाई स्पीड मेट्रो परियोजना के नीचे आने वाले दो मेट्रो स्टेशनों के नाम में बदलाव का संकेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है. बुधवार को आगरा के दौरे पर गए सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाई स्पीड मेट्रो के ट्रायल रन का शुभारंभ किया और आगरा के ‘जामा मस्जिद ‘ मेट्रो स्टेशन का नाम ‘मनकामेश्वर मंदिर ‘ स्टेशन करने के संकेत भी दिए. आगरा में इस समय छह मेट्रो स्टेशन बन रहे हैं, जिसमें से जामा मस्जिद स्टेशन के नाम में बदलाव की संभावना है. आगरा शहर के लोगों को बड़े संघर्ष के बाद मेट्रो की सुविधा मिल रही है.

सीएम ने अपने संबोधन में लिया मनकामेश्वर मंदिर 

आगरा शहर में मेट्रो परियोजना के तहत बन रहे छह मेट्रो स्टेशनों का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण कर जायज़ा लिया और इसमें कुछ स्थानों के नाम में बदलाव के संकेत भी दिए. मेट्रो के हाई स्पीड ट्रायल रन के साथ ही इस परियोजना के अगले चरण की तैयारियों का काम शुरू हो गया है. इस समय बन रहे मेट्रो स्टेशनों में से जामा मस्जिद स्टेशन को मुख्यमंत्री ने मनकामेश्वर मंदिर स्टेशन के नाम से बदलने का संकेत दिया है. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन की जगह मनकामेश्वर मंदिर स्टेशन शब्द का प्रयोग किया. मस्जिद और मंदिर के बीच की दूरी थोड़ी होने के कारण लोग समझ गए कि सीएम जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन को ही’मनकामेश्वर मंदिर स्टेशन’बोल रहे हैं. इससे लोगों को यह संकेत मिला कि भविष्य में इस स्टेशन का नाम बदल सकता है.

Also Read: PM Kisan Yojana 2023: यूपी के 1.86 करोड़ किसानों के खाते में कुछ घंटे बाद पहुंचेंगे किसान निधि के 416741 लाख
विधायक जीएस धर्मेश ने दिया नाम बदलने का सुझाव

आगरा शहर में इस समय बन रहे मेट्रो स्टेशनों के नाम में बदलाव के संबंध में बात करते हुए, आगरा छावनी विधानसभा के विधायक जी एस धर्मेश ने कहा कि मुख्यमंत्री जब ईस्ट गेट मेट्रो स्टेशन के नीचे प्रदर्शनी देख रहे थे तब उन्हें दो स्टेशनों का नाम बदलने का प्रस्ताव दिया था. उन्होंने कहा कि जामा मस्जिद स्टेशन और आगरा फोर्ट स्टेशन के नाम को बदलने की मांग की गई थी. इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया और उसने वैकल्पिक नाम पूछा.जी एस धर्मेश ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनके सुझाव को मानते हुए वैकल्पिक नाम पूछा और उन्होंने जमा मस्जिद की जगह मनकामेश्वर मंदिर स्टेशन और आगरा फोर्ट स्टेशन की जगह अंबेडकर चौक बताया.इसके बाद ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में भी जामा मस्जिद स्टेशन की जगह मनकामेश्वर नाम लिया. हालांकि, एक दलित संगठन ने भी मेट्रो स्टेशन के नाम को बदलने का संघर्ष चलाया है. इस दलित संगठन ने जामा मस्जिद स्टेशन का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेशन रखने की मांग की है. इससे साफ है कि नाम बदलने के संबंध में विभिन्न समूह अपनी मांग प्रस्तुत कर रहे हैं.

रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है आगरा मेट्रो

यूपी के आगरा शहर में बन रहे मेट्रो रेल परियोजना में कई विशेषताएं हैं. इस परियोजना के तहत बन रही मेट्रो ट्रेनें रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम से लैस हैं, जिससे ट्रेन के ब्रेक लगने पर ऊर्जा की 35 प्रतिशत तक बचत होगी. इसके अलावा ट्रेनों में कार्बन डाइऑक्साइड आधारित सेंसर भी लगे हैं, जो ऊर्जा की बचत करते हैं. ट्रेनों का प्रबंधन और संचालन विश्व स्तरीय आगरा मेट्रो डिपो से किया जाएगा और स्वचालित सीबीटीसी मोड से संचालित किया जाएगा, जिससे ट्रेन संचालन बिल्कुल सुरक्षित होगा.

Next Article

Exit mobile version