Navratri 2022: नवरात्रि में आप इन जगहों पर जा सकतें है घूमने
Navratri 2022: नवरात्रि शुरू होते ही कहीं नई जहगों पर जानें का मन होता है, लेकिन हम कहां घूमने जाएं इसका फैसला कर पाना मुश्किल होता है. ऐसे में हम आपको उन जगहों के बारे में बता रहें हैं जहां जाकर आप भक्तिमय हो जाएंगे.
कोलकाता: नवरात्रि के पावन दिनों में घूमने के सबसे पहले कोलकाता शहर का नाम आता है. यहां नवरात्रि में सिर्फ देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं. दुर्गा पूजा देखने और भक्तिमय होने के लिए कोलकता जरूर पहुंचें. बागबाजार दुर्गा पंडाल
कोलकाता में यहां घूमे- बन्दुमहल क्लब, श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब, संतोष मित्रा स्क्वायर
अहमदाबाद- नवरात्रि के दिनों में डंडिया और गरबा देखना हो तो एक बार अहमदाबाद जरूर घूमने जाएं. यहां अलग-अलग पूजा पंडाल में पूरे नौ दिनों तक नृत्य का आयोजन किया जाता है. डंडिया या गरबा में आप भी हिस्सा ले सकते हैं.
यहां घूमे- मिर्ची रॉक एन ढोल, गरबा एट GMDC ग्राउंड, स्ट्रीट (sheri) गरबा ऑफ अहमदाबाद, Shri Mata Vaishnodevi Tirthdham
Also Read: Happy Navratri 2022 Wishes LIVE Updates: नमो नमो दुर्गे सुख … नवरात्रि के मौके पर भेजें शुभकामना संदेशदिल्ली – नवरात्रि में घूमने के लिए आप राजधानी दिल्ली भी जा सकते हैं. दिल्ली के अलग-अलग दुर्गा मंदिरों में नवरात्रि के दिनों में एक अलग ही नजा देखने को मिलता है. यहां के मंदिरों में विभिन्न कार्यक्रम से लेकर गरबा और डंडिया का भी आयोजन किया जाता है.
यहां घूम सकतें हैं- कालकाजी मंदिर, श्री शीतला माता मंदिर, छतरपुर मंदिर, योगमाया मंदिर
Also Read: Navratri 2022 Live: नवरात्रि की शुरुआत आज से, कलश स्थापना मुहूर्त, विधि, पूजा सामग्री समेत डिटेल्स जानेंझारखंड: झारखंड की राजधानी रांची में शक्तिपीठ है. जहां नवरात्रि में भारी मात्रा में श्रद्धालु उमड़ते हैं. रांची के 70 किलोमिटर दूर रजरप्पा और इसके अलावा देवड़ी मंदिर में नवरात्रि के दिनों काफी भीड़ होती है.
रांची के इन जगहों पर घूम सकते हैं- रांची का बकरी बाजार, कोकर पूजा पंडाल, रांची रेलवे स्टेशन