18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Namo Bharat Rapid Rail: नमो भारत ट्रेन तक यात्रियों को पहुंचाएंगे इलेक्ट्रिक ऑटो, सबसे कम किराया 10 रुपया होगा

देश की पहली नमो भारत ट्रेनों से लोग सफर तो करना चाहते हैं, लेकिन कॉलोनियों से स्टेशनों की दूरी ज्यादा है. गुलधर स्टेशन के पास राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में करीब 45 सोसायटियां हैं. ऐसे में एनसीआरटीसी ने इन गांवों और कॉलोनियों को नमो भारत से जोड़ने के लिए यह ऑटो सेवा शुरू की है.

नमो भारत ट्रेन से यात्रा करने वाले स्टेशनों के आसपास की कॉलोनियों और गांवों में रहने वाले यात्रियों को न सिर्फ आरआरटीएस के स्टेशनों तक लाया जाएगा, बल्कि पहुंचाया भी जाएगा. इसके लिए एनसीआरटीसी ने प्राथमिकता खंड के चार स्टेशनों से इलेक्ट्रिक ऑटो फीडर सेवा शुरू की है. साथ ही साहिबाबाद स्टेशन से यात्रियों को दिल्ली तक पहुंचाने के लिए डीटीसी की बसें भी संचालित कराई गई हैं. देश की पहली नमो भारत ट्रेनों से लोग सफर तो करना चाहते हैं, लेकिन कॉलोनियों से स्टेशनों की दूरी ज्यादा है. गुलधर स्टेशन के पास राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में करीब 45 सोसायटियां हैं. इसके अलावा संजय नगर, जागृति विहार, शाहपुर मोरटा, अटोर नंगला, बसंतपुर सैंथली, भिक्कनपुर, मिलक चाकरपुर समेत कई ऐसे गांव और कॉलोनियां हैं, जिनसे लोग साहिबाबाद और दिल्ली तक रोजाना सफर करते हैं. ऐसे में एनसीआरटीसी ने इन गांवों और कॉलोनियों को नमो भारत से जोड़ने के लिए यह ऑटो सेवा शुरू की है.

सबसे कम किराया 10 रुपया रहेगा-पुनीत वत्स

वहीं एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि प्राथमिकता खंड के महत्वपूर्ण स्टेशनों, साहिबाबाद, गाज़ियाबाद, गुलधर और दुहाई पर यह इलेक्ट्रिक ऑटो फीडर सेवा उपलब्ध रहेगी और इनका न्यूनतम किराया 10 रुपया तय किया गया है. उन्होंने बताया कि पर्यावरण अनुकूल परिवहन विकल्प उपलब्ध होने से लोगों का सफर और सहूलियत भरा हो जाएगा. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने आगे बताया कि एनसीआरटीसी के अनुरोध पर दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की ओर से आनंद विहार बस अड्डे से साहिबाबाद स्टेशन तक इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया गया है.

Also Read: सावधान! भारत-इंग्लैंड मैच के फर्जी टिकटें बिक रही इस वेबसाइट पर, क्रिकेट एसोसिएशन ने किया सतर्क
यह रहेगा डीटीसी बस सेवा का टाइमिंग

आनंद विहार आईएसबीटी से रोजाना पहली बस सुबह 6.20 बजे और आखिरी बस रात 9.35 बजे साहिबाबाद के लिए रवाना होगी. साहिबाबाद से आनंद विहार के लिए सुबह 07.05 बजे से बस सेवा की शुरूआत होगी और रात 10:20 बजे तक उपलब्ध रहेगी. 20 मिनट के अंतराल पर साहिबाबाद और आनंद विहार आईएसबीटी से बसें यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी. एनसीआरटीसी द्वारा की गई इस पहल का उद्देश्य, यात्रियों के गंतव्य और सार्वजनिक परिवहन के बीच की दूरी को पाटकर, परिवहन विकल्पों की अपर्याप्त संख्या या अनुपलब्धता के कारण यात्रियों को होने वाली समस्याओं का समाधान उपलब्ध कराना है. साथ ही, इस पहल से न केवल आरआरटीएस स्टेशनों को कनेक्टिविटी मिलेगी, बल्कि पूरे क्षेत्र में निर्बाध आवागमन भी सुनिश्चित होगा.

एनसीआरटीसी सक्रिय रूप से इन लास्ट-माइल कनेक्टिविटी सेवाओं को व्यापक परिवहन प्रणाली में एकीकृत कर रहा है. सभी आरआरटीएस स्टेशनों पर डेडिकेटेड पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ स्थान बनाए गए हैं जो एनसीआरटीसी के निर्बाध एकीकरण और यात्री सुविधा के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं. जैसे-जैसे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर जनता के लिए नए खंड परिचालित होते रहेंगे, फीडर सेवाओं की श्रृंखला का विस्तार जारी रहेगा, जिससे यात्रियों के लिए पहुंच और सुविधा बढ़ेगी. बता दें कि शुक्रवार, 20 अक्टूबर को माननीय प्रधानमंत्री ने प्राथमिक खंड का उद्घाटन किया था तथा साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से भारत की प्रथम नमो भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी.

Also Read: UP News: दीपावली से पहले रोडवेज की बसों में महंगा हुआ बरेली-लखनऊ का सफर, जानें जेब कितनी करनी होगी ढीली?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें