Nanda Saptami 2021: आज है नंदी सप्तमी, जानें शुभ मुहूर्त एवं महत्वपूर्ण बातें

Nanda Saptami 2021: हर वर्ष मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी को नंदा सप्तमी का पर्व मनाया जाता है. आज यानी 10 दिसंबर को नंदी सप्तमी मनाई जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2021 6:40 AM

Nanda Saptami 2021: हर साल मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को नंदा सप्तमी मनाया जाता है. आज यानी 10 दिसंबर को नंदी सप्तमी मनाई जा रही है. नंदा सप्तमी के दिन देवी नंदा (Nanda Devi) की पूजा की जाती है.

नंदा देवी की पूजा

नंदा सप्तमी (Nanda Saptami 2021) के दिन नंदा देवी की पूजा की जाती है. नंदा देवी को माता पार्वती का स्वरुप माना जाता है. हिमालय क्षेत्र में प्राचीन काल से ही नंदा देवी की पूजा की जाती रही है. नंदा देवी को नवदुर्गा में से एक माना जाता है. नंदा सप्तमी के अवसर पर आप माता पार्वती के आशीष प्राप्त करके सुखी जीवन की कामना कर सकते हैं. आज के दिन आप सूर्य देव को जल अर्पित कर उनके मंत्र जाप कर सकते हैं और गणेश जी की विधिपूर्वक पूजा करें.

Nanda Saptami 2021: तिथि

10 दिसंबर 2021 दिन शुक्रवार को नंदा सप्तमी की तिथि पड़ रही है.

Nanda Saptami 2021: तिथि प्रारंभ

9 दिसंबर 2021 दिन गुरुवार को शाम 7:53 से शुरू होगी वह 10 दिसंबर 2021 दिन शुक्रवार को शाम 7:07 पर सप्तमी तिथि समाप्त होगी.

Nanda Saptami 2021: राहुकाल

10/12/2021-11:00AM.-12:17PM.

इस दिन है मोक्षदा एकादशी

इस वर्ष मोक्षदा एकादशी (Mokshada Ekadashi 2021) 14 दिसंबर दिन मंगलवार को हैं. मोक्षदा एकादशी को भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की विधिपूर्वक आराधना की जाती है और व्रत रखा जाता है. मोक्षदा एकादशी के नाम से ही स्पष्ट है कि इस व्रत को करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है.

Next Article

Exit mobile version