झारखंड के देवघर में बाबा वैद्यनाथ मंदिर के अलावा कई टूरिस्ट स्पॉर्ट हैं, जिनका मजा आप ले सकते हैं. इनमें से एक नाम आता है नंदन पहाड़ का, जो पौराणिक मान्यताओं के अलावा बच्चों का भी फेवरेट है.
नंदन हिल में एक बगीचा, तालाब और नंदन हिल एंटरटेनमेंट पार्क नाम का एक प्रसिद्ध थीम पार्क है जो एक मनोरंजन पार्क के रूप में काम करता है जिसमें कई तरह की सवारी होती है जिसका आनंद हरे भरे बगीचे के बीच लिया जा सकता है.
नंदन पहाड़, देवघर से 3 किलो मीटर दूरी पर स्थित है. पौराणिक कथाओं के अनुसार जब रावण ने जबरन शिवधाम में प्रवेश करने का प्रयास किया तो नंदी भगवान शिव के द्वारपाल थे. नंदी ने उन्हें भगवान शिव के परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया. रावण ने क्रोधित होकर उसे इस पर्वत पर फेंक दिया और इसलिए इस पहाड़ी को उसके नाम से जाना जाता है.
इसके साथ ही आपको बता दें कि यहां सूर्योदय और सूर्यास्त के समय का दृश्य काफी मनोरम होता है. पर्यटक यहां उगते सूर्य की लालिमा और डूबते सूर्य की बेहतरीन छठा का दर्शन करने भी आते हैं. यहां बच्चों के लिए काफी सारी मनोरंजन की व्यवस्था है.
आज कल इस नंदन पहाड़ को धार्मिक दृष्टि से कम पर्यटन के दृष्टि से अधिक देखा जाता. यहाँ बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के मनोरंजन के साधन जैसे झूले, बूट हाउस, भूत घर, डायनासोर स्लाइडिंग, राक्षस स्लाइडिंग, परी फ़ुब्बारा, मिरर हाउस और रेस्टोरेंट तथा विभिन्न प्रकार के जीव-जन्तु की प्रतिमाएँ हैं.