15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद नन्हे हत्याकांड के आरोपी बंटी, इरफान व नादो प्रयागराज और बंगाल से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

नन्हे हत्याकांड के नामजद अभियुक्त बंटी खान और इरफान, नादो गिरफ्तार हो चुके हैं, पुलिस की पूछताछ इन लोगों से लगातार जारी है, बंटी खान उर्फ जियाउल हक कांग्रेस का नेता भी है.

Jharkhand Crime News धनबाद : बैंक मोड़ पुलिस ने माहताब आलम उर्फ नन्हे हत्याकांड में नामजद अभियुक्त प्रिंस खान के भाई कांग्रेसी नेता बंटी खान उर्फ जिआउल हक को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और इरफान उर्फ काले मुन्ना व नादो उर्फ नदीम खान को पश्चिम बंगाल से शनिवार की देर रात गिरफ्तार किया. पुलिस सभी आरोपियों को धनबाद ले आयी है. यहां किसी गुप्त स्थान पर रखकर उनसे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल इस मामले में बैंकमोड़ पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.

फरारी में कांग्रेस नेता पहुंचा था दिल्ली :

प्रिंस खान का भाई बंटी खान उर्फ जियाउल हक कांग्रेस का नेता है. फरारी में दिल्ली के एक बड़े कांग्रेसी नेता के साथ इसका फोटो वायरल हुआ था. उसके बाद से पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार जाल बिछाये हुई थी. सूत्रों ने बताया कि बंटी फरारी के दौरान भी अपने लोगों के संपर्क में था और लगातार ठिकाना बदल रहा था.

इसका साथी इरफान उर्फ काले मुन्ना भी इसी के संपर्क में था. पुलिस को अचानक सूचना मिली कि बंटी प्रयागराज से बाहर जाने वाला है. इसके बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस से संपर्क कर बंटी को स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. सूत्रों के अनुसार इसी मामले में इरफान उर्फ काले मुन्ना और नादो उर्फ नदीम खान भी फरार था. दोनों बंगाल में छुपे हुए थे. पुलिस ने पहले इरफान को गिरफ्तार किया. बाद में पता चला कि नादो भी बंगाल में छिपा हुआ है. पुलिस ने दोनों को अलग-अलग जिला से गिरफ्तार किया.

नन्हे की हत्या की प्लानिंग में मौजूद थे बंटी और नादो :

24 नवंबर 2021 को नया बाजार निवासी माहताब आलम उर्फ नन्हे की हत्या वासेपुर पुल के पास गोली मार कर कर दी गयी थी. हत्या के एक दिन पहले प्रिंस के कार्यालय में पूरी प्लानिंग हुई थी. इस दौरान बंटी के अलावा उसके सभी भाई, माता-पिता, नादो और दर्जनों लोग मौजूद थे. डिक्की, अनवर, हैदर व हीरा ड्राइवर को हत्या की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. हत्या के बाद भी प्रिंस खान के कार्यालय में सभी दहशत फैलाने के लिए जुटे थे. यहां से कई हथियार के अलावा अन्य बरामद हुआ था. बैंक मोड़ पुलिस इस मामले में अभी तक प्रिंस खान की मां नासरिन परवीन सहित दर्जनों लोगों को जेल भेज चुकी है.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें