Loading election data...

Narak Chaturdashi 2022 Deep Daan Time: चतुर्दशी यम दीप दान का समय, विधि, दिशा, महत्व जानें

Narak Chaturdashi Deep Daan Muhurat 2022: नरक चतुर्दशी 23 अक्टूबर, आज है. इस दिन को छोटी दिवाली भी कहते हैं. इस दिन यम के नाम का दीपक जलाने की भी परंपरा है. यहां देखें छोटी दिवाली और नरक चतुर्दशी पूजा विधि, चतुर्दशी दीप दान का मुहूर्त और दिशा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2022 7:45 PM

Narak Chaturdashi 2022 Date Deep Daan Time:  छोटी दिवाली 23 अक्टूबर की शाम से 24 अक्टूबर की शाम तक है. 24 अक्टूबर की शाम से अमावस्या लगने के कारण इस दिन दिवाली भी मनाई जा रही है. नरक चतुर्दशी को हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाते हैं. आज नरक चतुर्दशी भी मनाई जायेगी और आज ही चतुर्दशी यम दीप दान भी होगा. इस दिन को छोटी दिवाली के नाम से भी जाते हैं. नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi) के दिन यम दीप दान का विशेष महत्व है इसे चतुर्दशी दीपदान भी कहते हैं. जानें चतुर्दशी दीप दान का शुभ मुहूर्त, सही दिशा, विधि और महत्व.

नरक चतुर्दशी डेट, यम दीप दान शुभ मुहूर्त

चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ – अक्टूबर 23, 2022 को 06:03 पी एम बजे
चतुर्दशी तिथि समाप्त – अक्टूबर 24, 2022 को 05:27 पी एम बजे
नरक चतुर्दशी के दिन चन्द्रोदय का समय – 05:06 ए एम

नरक चतुर्दशी डे​ट और शुभ मुहूर्त
उदया तिथि के अनुसार नरक चतुर्दशी का पर्व 24 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा, लेकिन यम की दीपक 23 की रात में रखा जाएगा. पूजा कार्य 24 अक्टूबर को 12 बजे से पहले तक कर लें. इसके बाद अमावस्या लग जाएगी. 

इस बार 24 अक्टूबर और 25 अक्टूबर दोनों दिन ही अमावस्या तिथि पड़ रही है. लेकिन 25 अक्टूबर को अमावस्या तिथि प्रदोष काल से पहले ही समाप्त हो रही है इसलिए 24 अक्टूबर को ही दीपावली होगी. 

Also Read: Narak Chaturdashi, Choti Diwali 2022: नरक चतुर्दशी, छोटी दिवाली आज, चतुर्दशी दीपदान के लिए मुहूर्त
नरक चतुर्दशी दीपदान विधि

  • नरक चतुर्दशी के दिन घर के सबसे बड़े सदस्‍य यम के नाम का एक बड़ा दीया जलायें.

  • इस दीये को पूरे घर में घुमाएं लें.

  • अब घर से बाहर जाकर दूर इस दीये को रख दें.

  • इस दौरान घर के दूसरे सदस्‍य घर के अंदर ही रहें और उन्हें यह दीपक नहीं देखना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version