Narayana Murthy ने एक दिन में 2.5 लाख रुपये कमाने के अपने डीपफेक वायरल वीडियो पर तोड़ी चुप्पी, जानें
narayana murthy deepfake viral video tempts to earn rs 2.5 lakh daily - इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने उन्हें लेकर वायरल किये जा रहे वीडियो को फेक बताया है. इसे लेकर उन्होंने चिंता जतायी है और लोगों को अलर्ट किया है.
Narayan Murthy On Deepfake Video : इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. इसमें एक कथित निवेश प्लैटफॉर्म क्वांटम एआई को बढ़ावा देते हुए वह दावा कर रहे हैं कि इस नयी तकनीक की मदद से यूजर एक दिन में तीन हजार डॉलर यानी लभग ढाई लाख रुपये कमा सकेंगे.
क्या है वीडियो में?
वीडियो में नारायण मूर्ति को यह कहते हुए दिखाया जा रहा है कि वह और अरबपति एलन मस्क साथ में क्वांटम एआई परियोजना पर काम कर रहे हैं. वहीं, इस वीडियो पर नारायण मूर्ति की प्रतिक्रिया सामने आयी है. इसमें उन्होंने वायरल वीडियो को फेक बताया है. इसे लेकर उन्होंने चिंता जतायी है और लोगों को अलर्ट किया है.
Also Read: Rishi Sunak की सास Sudha Murthy का बयान- मेरी बेटी ने अपने पति को बनाया ब्रिटेन का PMनारायण मूर्ति ने जतायी चिंता
इंफोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति ने बृहस्पतिवार को उन फेक न्यूज को लेकर चिंता जतायी, जिनमें दावा किया गया था कि उन्होंने स्वचालित ट्रेडिंग अनुप्रयोगों का समर्थन किया है. उन्होंने साथ ही आम लोगों को ऐसे धोखाधड़ी वाले दावों में न फंसने की चेतावनी दी है.
PUBLIC WARNING ISSUED IN RESPECT OF FAKE VIDEOS AND POSTS ON SOCIAL MEDIA AND INTERNET ABOUT ME
— Narayana Murthy (@Infosys_nmurthy) December 14, 2023
services they are trying to sell to you. Please report any such instances to the concerned regulatory authorities.
— Narayana Murthy (@Infosys_nmurthy) December 14, 2023
डीपफेक तस्वीर और वीडियो का इस्तेमाल
एन आर नारायण मूर्ति ने फर्जी साक्षात्कारों की भी आलोचना की, जिनमें उनकी डीपफेक तस्वीर और वीडियो का इस्तेमाल किया गया था. मूर्ति ने एक्स पर कई पोस्ट कर जनता का ध्यान दुर्भावनापूर्ण साइटों और उनके नाम का गलत इस्तेमाल करके धोखाधड़ी से बेचे जा रहे उत्पादों या सेवाओं के प्रति दिलाया. उन्होंने लोगों से ऐसे किसी भी मामले की शिकायत संबंधित नियामकीय अधिकारियों को करने का आग्रह किया.
Also Read: Narayan Murthy बोले- सॉफ्टवेयर में अग्रणी बने रहने के लिए भारत की शिक्षा व्यवस्था में सुधार जरूरीफेक न्यूज फैलायी गई
मूर्ति ने कहा, हाल के महीनों में, सोशल मीडिया ऐप और इंटरनेट पर उपलब्ध विभिन्न वेबपेज के माध्यम से कई फेक न्यूज फैलायी गई हैं. इनमें दावा किया गया है कि मैंने स्वचालित ट्रेडिंग ऐप का समर्थन किया है या उनमें निवेश किया है. इन ऐप के नाम बीटीसी एआई इवेक्स, ब्रिटिश बिटकॉइन प्रॉफिट, बिट लाइट सिंक, इमीडियेट मोमेंटम, कैपिटलिक्स वेंचर्स आदि हैं.
फेक है वायरल वीडियो
ये भ्रामक विज्ञापन धोखाधड़ी वाली वेबसाइटों पर दिखाई देते हैं, जिन्हें लोकप्रिय समाचार पत्रों की वेबसाइटों से मिलते जुलते लेआउट में तैयार किया गया है. इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने उन्हें लेकर वायरल किये जा रहे वीडियो को फेक बताया है. इसे लेकर उन्होंने चिंता जतायी है और लोगों को अलर्ट किया है.