गोपालगंज के डुमरिया घाट की छटा होगी अलौकिक, नारायणी रिवर फ्रंट पर बनेगा मंदिर
पर्यटन विभाग ने रिवर फ्रंट पर कैफेटेरियां बनाने की डीपीआर तैयार कर ली है. मंजूरी मिलने के साथ ही यहां कैफेटेरिया बनेगा. इससे पर्यटकों को खाने-पीने से लेकर चाय-कॉफी तक का इंतजाम होगा. पर्यटकों के रहने का भी वीआइपी इंतजाम होगा.
अवधेश कुमार राजन, गोपालगंज: नववर्ष जिले में समृद्धि लेकर आयेगा. डुमरिया घाट की छटा अलौकिक होगा. नारायणी नदी पर बने रिवर फ्रंट आकर्षण का केंद्र बनेगा. रिवर फ्रंट के सामने नदी में शिव मंदिर बनाने का काम शुरू हो जायेगा. इतना ही नहीं, पूरे रिवर फ्रंट को रंग-बिरंगी लाइट से कवर किया जायेगा. अयोध्या से जनकपुर आने-जाने वाले पर्यटकों के लिए यह स्थल महत्वपूर्ण साबित होगा. रिवर फ्रंट को बनाने का काम अभी जारी है. अगले वर्ष उसे पूरा होने की उम्मीद भी है.
इस बीच एनएचएआइ ने डुमरिया को पटना से जोड़ने के लिए एक और हाइवे का निर्माण कार्य के लिए राशि का आवंटन कर दिया है, जो एनएच-27 को काशी टेंगराही से निकलकर पटना के बाकरगंज को जोड़ेगा. पटना की हाइवे बनाने के लिए सर्वे के बाद जमीन का एलाइमेंट का काम पूरा हो चुका है. अब जमीन अधिग्रहण करने की कार्रवाई शुरू होगी. हाइवे के निर्माण होने से डुमरिया की महत्व और बढ़ जायेगा. यहां पर्यटकों की सुविधाओं के लिए और भी जरूरी संसाधनों को पूरा करने के लिए तैयारियां की जा रही हैं.
पर्यटन विभाग बनायेगा रिवर फ्रंट पर कैफेटेरिया
पर्यटन विभाग ने रिवर फ्रंट पर कैफेटेरियां बनाने की डीपीआर तैयार कर ली है. मंजूरी मिलने के साथ ही यहां कैफेटेरिया बनेगा. इससे पर्यटकों को खाने-पीने से लेकर चाय-कॉफी तक का इंतजाम होगा. पर्यटकों के रहने का भी वीआइपी इंतजाम होगा.
डुमरिया की ऐसे बदलेगी तस्वीर
-
एनएच-27 से सर्विस रोड बनाकर नारायणी रिवर फ्रंट को जोड़ेगा
-
एनएच-27 से दूसरा सर्विस रोड टंडसपुर की ओर से निकलेगा
-
स्ट्रीट लाइट लगाकर हाइवे के साथ रिवर फ्रंट को कवर किया जायेगा
-
पटना के बाकरगंज तक जाने वाली हाइवे का निर्माण कार्य शुरू होगा
-
नारायणी नदी में शिवमंदिर बनाने का काम शुरू हो जायेगा
-
पुल को मजबूत करने के लिए बनेगा गाइड बांध
Also Read: पटना से गोपालगंज की दूरी अब होगी कम, डुमरिया से बाकरगंज के बीच नये हाइवे का हो रहा निर्माण
एनएचएआइ के प्रोजेक्ट से बदलेगा दियारे का माहौल
एनएचएआइ की ओर से पटना हाइवे निर्माण के लिए दिये गये प्रोजेक्ट से दियारे की तस्वीर बदल जायेगी. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी की पहल पर हाइवे का निर्माण के लिए मंजूरी मिली है. इस हाइवे के निर्माण से बैकुंठपुर के दियारे के 25 गांवों से गुजरेगी. जहां पहले बाढ़ का कहर होता था. अब हाइवे के बनाये जाने से गांवों को बाढ़ से मुक्ति मिलेगी. इतना ही नहीं, वाहनों का परिचालन बढ़ने के कारण एक नया माहौल भी मिलेगा. नक्सलियों की गतिविधियां भी खत्म होगी. कल तक जहां पुलिस जाने से कतराती थी, अब वहां पहुंचना आसान होगा.
पर्यटन विभाग से मंजूरी मिलने का इंतजार
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से पूरा डीपीआर बना ली गयी है. मंजूरी का इंतजार है. मंजूरी मिलने के साथ ही डुमरिया का कायाकल्प शुरू हो जायेगा.