Narendra Giri death case: बाघंबरी गद्दी के महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले में अभियुक्त बनाये गये योग गुरु आनंद गिरि की जमानत अर्जी मंगलवार को विशेष न्यायाधीश मृदुल कुमार मिश्रा की कोर्ट में दाखिल हुई, जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने बुधवार की तिथि नियत की है. अब महंत नरेंद्र गिरि के अत्यंत प्रिय शिष्यों में शामिल छोटे महंत के नाम से विख्यात आनंद गिरि की जमानत पर कल (बुधवार) को सुनवाई होगी. महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले में हरिद्वार से हिरासत में ले लिए आनंद गिरि इस वक्त नैनी जेल में निरुद्ध है.
गौरतलब है कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व बाघंबरी गद्दी के महंत नरेंद्र गिरि 20 सितंबर को मठ के आगंतुक कक्ष में संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए थे. इस मामले में महंत के कमरे में पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसके आधार पर आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी को आरोपी बनाया गया है. तीनों लोग तब से नैनी जेल में निरुद्ध हैं.
Also Read: महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में CBI को नहीं मिली लाई डिटेक्टर टेस्ट की इजाजत, सीजेएम कोर्ट ने खारिज की अर्जी
महंत नरेंद्र गिरि के कथित मौत मामले की जांच सीबीआई कर रही है. सीबीआई ने इस मामले में आनंद गिरी समेत तीनों अभियुक्तों को जांच के लिए रिमांड पर भी लिया था. इसके साथ ही सीबीआई ने बाघंबरी गद्दी के महंत बलबीर गिरि महाराज और सेवादारों से भी कई राउंड पूछताछ की थी. इस मामले में सीबीआई ने आनंद गिरि के लाई डिटेक्टर टेस्ट व पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सीजीएम कोर्ट में आवेदन किया था, जिसे सुनवाई के बाद कोर्ट ने खारिज कर दिया था.
Also Read: Mahant Narendra Giri Death : महंत नरेंद्र गिरि की आखिरी इच्छा, जो उन्होंने RSS प्रमुख मोहन भागवत को बतायी थी
महंत नरेंद्र गिरि की कथित मौत मामले में आरोपी बनाए गए योग गुरु आनंद गिरि पहले भी जमानत के लिए कोर्ट में आवेदन कर चुके हैं, जिसे कोर्ट ने सुनवाई के बाद खारिज कर दिया था. अब कल एक बार फिर आनंद गिरि की जमानत पर विशेष न्यायाधीश मृदुल कुमार मिश्रा की कोर्ट में सुनवाई होगी.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी