Narendra Giri Death Case: महंत नरेंद्र गिरि की कथित मौत मामले में मुख्य आरोपी बनाए गए आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी की न्यायिक हिरासत सीजेएम कोर्ट ने 12 नवंबर तक बढ़ा दी है. सीजेएम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीनों आरोपियों की पेशी हुई. सीबीआई द्वारा जांच प्रक्रिया का हवाला देते हुए कोर्ट से तीनों आरोपियों से रिमांड बढ़ाए जाने की मांग की गई थी.
सीजेएम कोर्ट जज हरेंद्र नाथ ने सुनवाई करते हुए CBI से जांच की प्रगति के बारे में भी पूछा. CBI ने बताया कि अब तक किससे-किससे पूछताछ हो चुकी है. कोर्ट ने CBI से हैंड राइटिंग एक्सपर्ट की जांच रिपोर्ट के बारे में भी पूछा. जवाब में सीबीआई ने कहा कि अभी हैंड राइटिंग रिपोर्ट नहीं आ सकी है. आनंद गिरि की ओर से अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव और विजय द्विवेदी कोर्ट में पेश हुए.
गौरतलब है कि महंत नरेंद्र गिरि 20 सितंबर को अपने कमरे में मृत अवस्था में पाए गए थे. उनकी मौत के बाद उनके कमरे से बरामद सुसाइड नोट के आधार पर योग गुरु आनंद गिरि, मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी को मुख्य आरोपी बनाया गया है. सीबीआई भी इन्हीं तीनों लोगों को ही मामले का मुख्य आरोपी मानकर जांच कर रही है.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी