सुभाष वैद्य, बांका : बीते दिनों आजादी के 75वां अमृत महोत्स्व के तहत आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सीधा संवाद करने वाली बेलहर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया पंचायत के वार्ड नंबर 10 पसिया गांव की दलित महिला ललिता देवी एकाएक सुर्खियों में है. आसपास के क्षेत्रों में इनका मान-सम्मान में काफी बढ़ोतरी हुई है. ललिता के बहाने बेलहर का यह छोटा सा गांव पसिया की भी पहचान आज बड़े मंच से हो गया.
साधारण घर की रहने वाली दलित महिला ललिता देवी के पति विजय दास रेलवे कांट्रेक्टर के अधीन दिल्ली में विगत 10 वर्ष से मजदूरी का काम करते हैं. बड़ी पुत्री बिंदू कुमारी बीए, पुत्र मनोरंजन इंटर, पुत्री सिंधु नवम व छोटा पुत्र प्रियांशु कक्षा सात में अध्यनरत है.
ललिता देवी प्रधानमंत्री से बात करने के बाद खुद को एक सफल महिला के रूप में स्थापित करना चाहती हैं. उनका इच्छा है कि वे अपना स्वरोजगार स्थापित करें. खासतौर पर बड़े स्तर पर बकरी पालन, गो पालन व मुर्गी पालन करना चाहती हैं. हालांकि, वे गणेश जीविका समूह नाम के जीविका संगठन से भी जुड़ी हुई हैं. वहां से कर्ज भी ली हुई हैं. जिसका दो हजार अब भी बकाया चल रहा है.
Also Read: कांग्रेस नेता राजो सिंह हत्याकांड में आया निचली अदालत से फैसला, सभी आरोपित बरी, नहीं मिला हत्यारा
ललिता देवी को आवास के साथ शौचालय का भी लाभ मिला. पहले वह खुले में शौच को मजबूर थी. इसमें उन्हें लज्जा भी आती थी. लेकिन, अब शौचालय बनने के बाद खुले में शौच से भी मुक्ति मिल गयी है. उनके पति विजय दास चार भाई हैं और सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल गया है. ललिता देवी आवास, शौचालय के साथ प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड जैसी सरकारी योजनाओं की लाभुक भी हैं.
पसिया गांव की प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभुक ललिता देवी आज प्रशासनिक पदाधिकारी के नजर में भी सम्मान की योग्य हो गयी है. जिसप्रकार उन्होंने बांका जिले की ओर से अंगिका भाषा में जवाब देकर पीएम को संतुष्ट किया, उसकी तारीफ आज भी हो रही है. ललिता के आत्म विश्वास में भी बढ़ोतरी हुई है. वह साक्षर हैं. यानी केवल अपना हस्ताक्षर भर कर लेती हैं. लेकिन, उनका सपना है कि उनके बच्चे उच्च शिक्षा हासिल कर बड़े पद पर बैठे. लेकिन, गांव में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए शिक्षण संस्थान नहीं है. ललिता ने जिला प्रशासन व सरकार से उच्च स्तरीय विद्यालय स्थापित करने की मांग भी की है. अपने संदेश में कम उम्र में पुत्री की शादी न करने की भी ठानी है और समाज से इसकी अपील भी की है.
प्रधानमंत्री मोदी से ललिता देवी का ठेंट अंगिका भाषा में संवाद स्थापित कर राष्ट्रीय स्तर पर अंगिका मान बढ़ाने के लिए अंगिका मंच ने उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है. जल्द ही समरोह पूर्वक ललिता देवी को सम्मानित किया जायेगा.
Published By: Thakur Shaktilochan