नंदकुमार (रंजन माइती) : पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर रविवार को बंगाल आ रहे हैं. उनके बंगाल पहुंचने से पहले ही पूर्वी मेदनीपुर जिला के नंदकुमार में प्रधानमंत्री के पोस्टरों एवं फ्लेक्स को फाड़ दिया गया. आरोप सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर लगे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हल्दिया पहुंचने से पहले नंदकुमार में उनके फ्लेक्स फाड़े जाने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष है. भाजपा का आरोप है कि रात के अंधेरे में पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्लेक्स को फाड़ दिया है.
पूर्वी मेदिनीपुर जिला के नंदकुमार राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे इलाकों में प्रधानमंत्री के पोस्टरों को फाड़कर जमीन पर फेंक दिया गया है. प्रधानमंत्री के स्वागत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े पैमाने पर सड़क के दोनों ओर नरेंद्र मोदी के पोस्टर और फ्लेक्स लगाये थे. उन्हें फाड़ दिया गया है.
Also Read: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हल्दिया से करेंगे बंगाल चुनाव 2021 का आगाज
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) परीक्षाओं के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में मार्च-अप्रैल में ही विधानसभा चुनाव कराये जा सकते हैं. इस बार बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का मुख्य मुकाबला भाजपा से ही माना जा रहा है. इसलिए दोनों दलों के बीच लगातार संघर्ष बढ़ रहा है.
Also Read: चुनाव के पहले हल्दिया से बंगाल को 4700 करोड़ की सौगात देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पिछले दिनों जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर आयोजित पराक्रम दिवस समारोह में शामिल होने आये थे, तो वहां जय श्रीराम के नारे लगे थे. इससे बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बौखला गयीं थीं और इसे अपना अपमान मानते हुए कार्यक्रम को संबोधित करने से इनकार कर दिया था.
विक्टोरिया मेमोरियल में जय श्रीराम के नारे को तृणमूल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपमानित करने के उद्देश्य से लगाया गया नारा बताया था. बंगाल की सत्ता पर काबिज पार्टी ने इसे मुख्यमंत्री के साथ-साथ पूरे पश्चिम बंगाल का अपमान करार दिया था. हालांकि, भाजपा का कहना है कि जय श्रीराम कोई गाली नहीं है. इससे किसी का अपमान नहीं होता.
Posted By : Mithilesh Jha