15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का जमुई में होगा अंतिम संस्कार, निधन के बाद पैतृक गांव में पसरा सन्नाटा

बिहार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार आज सोमवार को ही जमुई स्थित उनके पैतृक गांव में होगा. पूर्व मंत्री के निधन को लेकर उनके गांव में शोक की लहर दौड़ी है. मातमी सन्नाटे के बीच अंतिम विदाई की तैयारी चल रही है.

Narendra Singh Death News: बिहार सरकार में पूर्व में कृषि मंत्री रहे कद्दावर नेता नरेंद्र सिंह के निधन के बाद जमुई स्थित उनके पैतृक गांव सहित पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है. समर्थकों में मंत्री के निधन को लेकर दुख है. बताते चलें कि जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के पकरी गांव में पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह का पैतृक आवास है. जहां उनके निधन का समाचार सुनने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और उनके समर्थक एकत्रित हो गए.

लोगों के चेहरे पर मायूसी

सुबह से ही पूर्व मंत्री के घर पर लोगों का तांता लगा रहा. आम दिनों में गुलजार रहने वाला पूर्व मंत्री का पैतृक गांव भी उनके निधन की खबर के बाद स्तब्ध है और गांव में पूरी तरह से सन्नाटा छाया हुआ है. लोगों के चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती है. प्रभात खबर की टीम पूर्व कृषि मंत्री के गांव पहुंची और वहां की वस्तुस्थिति का जायजा लिया. ग्रामीण अपने स्थानीय नेता के निधन के बाद दुखी हैं.

आज रात किया जा सकता है अंतिम संस्कार

पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व कृषि मंत्री का अंतिम संस्कार आज रात में किया जा सकता है. गौरतलब है कि सोमवार सुबह 9:30 बजे के करीब उन्होंने पटना के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. जिसके बाद पटना में उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. परिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाम 5:00 बजे तक उनका शव उनके पैतृक आवास में लाया जाएगा.

दिग्गज नेताओं के शामिल होने की संभावना

आज सोमवार की शाम ही उनके अंतिम संस्कार की तैयारी की शुरू जाएगी, तथा देर शाम तक उसे पूरा भी कर लिया जाएगा. पूर्व मंत्री के अंतिम संस्कार को लेकर उनके पैतृक आवास पर भी तैयारियां की जा रही हैं. संभावना यह भी है कि बिहार की राजनीति के दिग्गज नेता के अंतिम संस्कार में शामिल होने सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई बड़े नेता मंत्री और विधायक शामिल होंगे.

Also Read: बिहार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर विधानमंडल में, तसवीरों में देखें नेताओं ने जब दी विदाई
राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

इधर पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के निधन के उपरांत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी शोक संवेदना प्रकट की है तथा राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार संपन्न करने का निर्देश दिया है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र सिंह एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे. 1974 के जेपी आंदोलन के प्रखर सेनानी थे तथा सामाजिक कार्य में भी उनकी गहरी अभिरुचि थी. वह अपने क्षेत्र में लोगों के साथ काफी लोकप्रिय थे. उनके निधन से मैं मर्माहत हूं.

सीएम नीतीश कुमार ने याद किया साथ

सीएम ने कहा कि उन्होंने मेरे साथ मंत्रिमंडल में सहयोगी के रुप में मंत्री पद की जिम्मेदारी का कुशलता पूर्वक निर्वहन किया था. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवंगत पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के पुत्र वर्तमान में बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौवैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह से बातचीत कर उन्हें सांत्वना भी दिया तथा उन्होंने उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना भी की है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें