पश्चिम बंगाल: नरेंद्रपुर के मैदान में खेलना पड़ा भारी, अपराधियों ने बच्चों पर फेंका बम, 5 घायल
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना हाल ही बम की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई थी वहीं एक बच्चा घायल हुआ था . इस घटना को अभी कुछ वक्त ही बीता था कि दक्षिण 24 परगना जिले के नरेंद्रपुर में अपराधियों ने ऐसा तांडव मचाया कि बच्चों पर ही बम फेंक दिया. इस घटना में 5 बच्चे घायल हुए है .
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना हाल ही बम की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई थी वहीं एक बच्चा घायल हुआ था . इस घटना को अभी कुछ वक्त ही बीता था कि दक्षिण 24 परगना जिले के नरेंद्रपुर में अपराधियों ने ऐसा तांडव मचाया कि बच्चों पर ही बम फेंक दिया. इस घटना में 5 बच्चे घायल हुए है . घायलों को अस्पताल ले जाया गया. सभी घायलों की उम्र 10-12 वर्ष के बीच है. घायलों के परिवारों का दावा है कि शुक्रवार दोपहर को बच्चे मैदान में खेल रहे थे. उसी समय मैदान में कुछ बदमाश बम के साथ मौजूद थे. बच्चों ने उन्हें देख लिया. तभी बदमाशों ने उन्हें मैदान से बाहर जाने को कहा, लेकिन कथित तौर पर वे पांच नाबालिग नहीं सुने, इसके बाद बदमाशों ने उन पर दो बम फेंके. इसमें गंभीर रूप से बच्चे घायल हो गये हैं.
Also Read: बंगाल: पानागढ़ में स्लैब लोडिंग के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से घायल बिहार के मजदूर की अस्पताल में मौत
घटना के बाद आरोपी फरार बताये जा रहे हैं
आरोप है कि दासपाड़ा इलाके के मैदान में बदमाशों ने उन पर लगातार दो बम फेंके. घटना के बाद आरोपी फरार हो गये. मौके से एक खाली ड्रम और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. अभी तक अपराधी पकड़े नहीं गए हैं. नरेंद्रपुर थाने की पुलिस ने इनकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. वहीं, उन बच्चों को चित्तरंजन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार दासपुर क्षेत्र के वे पांच नाबालिग अन्य दिनों की तरह स्थानीय मैदान पर खेल रहे थे. उसी दौरान यह घटना घटी.
Also Read: पश्चिम बंगाल : नदिया में दर्दनाक हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में दो बच्चों समेत 5 लोगों की मौत
सीसीटीवी के जरिये आरोपियों की हो रही है तलाशी
नरेंद्रपुर थाना पुलिस ने बताया कि वे इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. हालांकि इस पूरी घटना से स्थानीय लोग दहशत में हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले उत्तर 24 परगना के कांकीनाड़ा में रेलवे लाइन के किनारे पड़े बम फटने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई थी. वहीं दूसरा बच्चा घायल हो गया था. एक बार फिर बम फटने की घटना ने लोगों का दिल दहला दिया है.