Nargis Birth Anniversary: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नरगिस का आज बर्थ एनीवर्सरी है. उनका जन्म 1 जून 1929 को कलकत्ता में हुआ था. नरगिस अपनी खूबसूरती के अलावा दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती थीं. फिल्मों के अलावा वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती थी. भारतीय सिनेमा के शोमैन राज कपूर और नरगिस के खूबसूरत ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को कौन भूल सकता है. दोनों की लव स्टोरी भी बेहद खास है.
राज कपूर और नरगिस जब सिल्वर स्क्रीन पर आते थे, तो एक जादू जैसा लगता था. उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को काफी पसन्द आती थी. ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन उनकी जोड़ी इतनी बेमिसाल थी कि उन्होंने साथ में 16 फिल्मों में काम किया था. वो भारतीय सिनेमा के सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक थे.
राज कपूर और नरगिस की पहली मुलाकात काफी खास थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज कपूर अपनी पहली फिल्म ‘आग’ के लिए तैयारी कर रहे थे, जिसके लिए उन्हें सबसे अच्छी स्टूडियो चाहिए थी. इसके बारे में पूछताछ करने के लिए वो लोकप्रिय अभिनेत्री-गायिका जद्दनबाई के घर गए. वहां पहुंटने पर घर का दरवाजा नरगिस ने खोला. उस समय एक्ट्रेस बेसन सान रही थी और गलती से उनके गाल पर बेसन लग गया.
Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein को अलविदा कहते ही ‘सई’ के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट! इस एक्टर संग करेंगी काम
जब राज कपूर ने नरगिस को देखा तो पहली नजर में ही उनके दीवाने हो गए. इस पहली मुलाकात को एक्टर ने अपनी फिल्म ‘बॉबी’ में इस्तेमाल किया था. वो सीन आपको याद होगा जिसमें ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया फिल्म ‘बॉबी’ में पहली बार मिलते है. बता दें कि नरगिस और राजकपूर ने ‘बरसात, अंदाज, जान-पहचान, प्यार, आवारा अनहोनी, आशियाना, आह, धुन, पापी, श्री 420, जागते रहो, चोरी चोरी’ जैसी फिल्में की है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नरगिस और राजकपूर एक नहीं हो पाए. साल 1958 में नरगिस ने सुनील दत्त से शादी कर ली. कहा जाता है कि जब नरगिस को उनकी शादी के बारे में पता चला तो वो खूब रोए थे. कहा जाता है कि उनकी याद में एक्टर अक्सर बाथटब में लेटकर फूट-फूट कर रोते थे.