Loading election data...

नारी शक्ति : झारखंड पंचायत चुनाव में कई महिलाओं ने बचायी पतियों की साख, कुछ सीटों के परिणाम ने चौंकाया

झारखंड पंचायत चुनाव में नारी शक्ति की ताकत देखने को मिली. देवघर में आधी आबादी ने विभिन्न पदों पर निर्वाचित होकर अपने पति की साख बचायी. वहीं, कई सीट में कई चौंकाने वाले परिणाम भी सामने आये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2022 6:39 AM

Jharkhand Panchayat Chunav: झारखंड पंचायत चुनाव में आधी आबादी की ताकत देखने को मिली. पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों पर आधी आबादी का दबदबा बरकरार रहा. कई महिलाओं ने चुनावी रणभूमि में अपने पति की साख बचायी. कई महिला प्रत्याशियों का प्रदर्शन शानदार रहा. चुनाव के पूर्व घर की दहलीज में रहने वाली महिलाएं जीत के बाद ग्रामीणों का आभार जताती भी दिखी.

महिला प्रत्याशियों ने अपने पति की बचायी साख

झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण की काउंटिंग हुई. देवघर के मधुपुर कालेज परिसर में बनाये गये स्ट्रांग रूम में अलग-अलग प्रखंड के लिए अलग-अलग जगहों पर मतगणना का कार्य हुआ. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच काउंटिंग हुई. इस दौरान पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों पर आधी आबादी का दबदबा बरकरार रहा. कई महिलाओं ने चुनावी रणभूमि में अपने पति की साख बचायी. वहीं, कई महिला प्रत्याशियों का प्रदर्शन शानदार रहा.

कई परिणाम चौंकाने वाले आए

विभिन्न पद पर विजयी हुई विजयी प्रत्याशी फूल माला से लदे दिखे. निर्वाचित होने पर जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य फूले नहीं समा रहे थे. अबीर गुलाल के साथ जश्न का माहौल दिखा. जारी किये गये चुनाव परिणाम काफी चौंकाने वाले रहे. सारठ विधायक रणधीर सिंह की बहन और निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष रीता देवी 112 वोट से चुनाव हार गई.

Also Read: Jharkhand Panchayat Chuanv: धनबाद की पंचायतों की बदलेगी तस्वीर, ये है मुखिया की पूरी लिस्ट

इन महिला प्रत्याशियों ने मारी बाजी

मधुपुर प्रखंड अंतर्गत दलहा ग्राम पंचायत के मुखिया प्रत्याशी इंद्राणी खातून 1808 मत प्राप्त कर विजयी हुई. इनकी निकटतम प्रतिद्वंदी मरियम खातून को कुल 967 मत प्राप्त हुए. बड़ानारायणपुर ग्राम पंचायत की मुखिया प्रत्याशी सफीना खातून 1434 मत प्राप्त कर विजयी हुई. इनकी निकटतम प्रतिद्वंदी शाहिदा खातून को कुल 1212 मत प्राप्त हुए. गड़िया ग्राम पंचायत की मुखिया प्रत्याशी सीमा देवी 2680 मत प्राप्त कर विजयी हुई. इनकी निकटतम प्रतिद्वंदी शबनम परवीन को कुल 909 मत प्राप्त हुए. भेड़वा ग्राम पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मुंद्रिका देवी 1313 मत प्राप्त कर विजयी हुई. इनकी निकटतम प्रतिद्वंदी प्रतिमा देवी को कुल 886 मत प्राप्त हुए. पसिया ग्राम पंचायत से मुखिया प्रत्याशी अजमेरी खातून 1284 मत प्राप्त कर विजयी हुई. इनकी निकटतम प्रतिद्वंदी इसरत जहां को कुल 786 मत प्राप्त हुए. चरपा ग्राम पंचायत की मुखिया प्रत्याशी प्रेमा देवी 1694 मत प्राप्त कर विजयी हुई. इनके निकटतम प्रतिद्वंदी अमिता देवी को कुल 1599 मत प्राप्त हुए. मिसरना ग्राम पंचायत के मुखिया प्रत्याशी दिनेश कुमार 1680 मत प्राप्त कर विजयी हुए. इनके निकटतम प्रतिद्वंदी रमेश कुमार चौधरी को कुल 870 मत प्राप्त हुए.

मधुपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मुखिया पद पर निर्वाचित महिलाओं की सूची
पंचायत : निर्वाचित महिला प्रत्याशी : प्राप्त मत : निकटतम प्रत्याशी : प्राप्त मत

दलहा : इंद्राणी खातून : 1808 : मरियम खातून : 967
बड़ानारायणपुर : सफीना खातून : 1434 : शाहिदा खातून : 1212
गड़िया : सीमा देवी : 2680 : शबनम परवीन : 909
भेड़वा : मुंद्रिका देवी : 1313 : प्रतिमा देवी : 886
पसिया : अजमेरी खातून : 1284 : इसरत जहां : 786
चरपा : प्रेमा देवी : 1694 : अमिता देवी : 1599
मिसरना : दिनेश कुमार : 1680 : रमेश कुमार चौधरी : 870

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version